अल्पाइन कालेज आफ़ एजूकेशन में रक्तदान शिविर का क्षेत्रीय विधायक अशरफ अली खान ने किया फीता काटकर शुभारंभ
रिपोर्ट फैसल मलिक
मुख्य अतिथि अशरफ अली खान ने बताया कि जीवन में रक्तदान का विशेष महत्व है। रक्तदान करने से जीवन की रक्षा ऐसे व्यक्ति की होती है, जिसके जीवन की रक्षा रक्तदान के माध्यम से होती है। रक्तदान महादान है। इस दान के द्वारा मानवता की रक्षा होती है। निदेशक अंकित गुप्ता ने बताया कि भारत में प्रतिवर्ष हजारों जिंदगियां रक्त की कमी के कारण अपने प्राण खो देती हैं। रक्तदान शरीर में नए रक्त का संचार होता है। एक यूनिट रक्त दान से हम तीन जिंदगियां बचा सकते हैं। एचडीएफसी बैंक से शशांक जैन ने रक्तदाताओं का आभार जताया। महाविद्यालय से बाबी पुंडीर, सेठपाल,रेणुका, डिंपी राजपूत, कीर्ति धीमान, अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं का सहयोग रहा
0 टिप्पणियाँ