नोडल अधिकारी ने की विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर, - प्रमुख सचिव, कृषि, कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं निर्यात प्रोत्साहन विभाग उत्तर प्रदेश शासन एवं जनपद के नोडल अधिकारी श्री रविन्द्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक आहूत की गई।
श्री रविन्द्र ने नई दुग्ध समितियों के गठन के साथ पुरानी दुग्ध समितियों को पुनर्जीवित करने के निर्देश दिए। उन्होने निर्देश दिए कि भूमि की अनुपलब्धता के कारण जिन स्थानों पर सामुदायिक शौचालय का निर्माण नहीं हुआ है वहां व्यक्तिगत रूचि लेते हुए भूमि उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होने बीएसए को निर्देश दिए कि प्राथमिक विद्यालयों में शत-प्रतिशत बच्चों को नामांकित करना सुनिश्चित करें। उन्होने गौआश्रय स्थलों की जानकारी लेते हुए सहभागिता योजना के तहत समय से सभी संबंधितों का भुगतान करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि पशु टीकाकरण शत-प्रतिशत करते हुए उसे पशुधन एप पर फीड करना सुनिश्चित करें। उन्होने उप निदेशक कृषि को निर्देश दिए कि विभिन्न गोष्ठियों एवं कार्यक्रमों के माध्यम से कृषकों को नई-नई वैज्ञानिक तकनीकों एवं पद्धतियों के बारे में बताया जाए। उन्होने निर्देश दिए कि निवेश-मित्र पोर्टल पर कोई भी प्रकरण लम्बित न रहे। प्रमुख सचिव ने मुख्य चिकित्साधिकारी को नियमानुसार वॉक इन इन्टरव्यू करते हुए रिक्त पदों पर भर्ती करने के निर्देश दिए। उन्होने सभी सीएचसी एवं पीएचसी पर तैनात चिकित्सकों की जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि कोई भी चिकित्सालय चिकित्सकविहीन न रहे। समय से चिकित्सकों की उपस्थिति एवं जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिन पात्र लाभार्थियों का किन्हीं कारणों से आवास पूर्ण नहीं हो पा रहा है उन समस्याओं को दूर करते हुए शीघ्रता से आवास पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होने जनपद में बनी हाईटेक नर्सरी को यथाशीघ्र शुरू करने के लिए जनरेटर की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
श्री रविन्द्र ने स्मार्ट सिटी की परियोजनाओं में प्राप्त शिकायतों पर परियोजनाओं की पूर्ण डिटेल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि समय से परियोजनाओं को पूर्ण नहीं करने वालों पर नियमानुसार पेनल्टी लगाई जाए। उन्होने निर्देश दिए कि जल जीवन मिशन के तहत तोडी गई सडकों को मानक के अनुसार रेस्टोरेट किया जाए। उन्होने फर्म एनकेजी की खराब कार्यशैली पर नाराजगी व्यक्त करते हुए एनकेजी को डिस्कोप करने के लिए शासन को पत्र भिजवाने के निर्देश दिए। हर घर नल से जल योजना के कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए। ओवरलोड करने वाले वाहनों पर सख्ती से कार्यवाही की जाए।प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सही जानकारी उपलब्ध न कराने पर संबंधित एक्सईएन को चेतावनी जारी करने के निर्देश दिए। उन्होने निर्देश दिए कि जनपद में जितनी भी परियोजनाएं निर्माणाधीन है उन्हें निर्धारित समय पर गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण किया जाए। माननीय प्रधानमंत्री जी की महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भारत के तहत बेहतर कार्ययोजना बनाकर जनपद के सभी 70 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों के शीघ्रता से आयुष्मान कार्ड बनाए जाएं। जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल ने जनपद में निर्माणाधीन परियोजनाओं एवं योजनाओं के बारे में नोडल अधिकारी को विस्तार से अवगत कराया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रोहित सिंह सजवाण ने जनपद को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए किये जा रहे कार्यों से अवगत कराया। इस अवसर पर नगर आयुक्त श्री संजय चौहान, मुख्य विकास अधिकारी श्री सुमित राजेश महाजन, डीएफओ श्री शुभम सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ0 अर्चना द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री रजनीश कुमार मिश्र, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 प्रवीण कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट श्री गजेन्द्र कुमार, पीडी डीआरडीए श्री प्रणय कृष्ण सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ