जिला जज ने किया विद्वान अधिवक्ताओं के चित्रों का भाव पूर्ण अनावरण
विद्वान सम्मानित अधिवक्ताओं के चित्रों से लेनी चाहिए प्रेरणा-राजीव गुप्ता
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर- सहारनपुर अधिवक्ता एसोसिएशन में न्याय परिवार के अभिन्न अंग रहे ओर अपने जीवनकाल में अतुल्य समय व्यतीत कर एसोसिएशन की गरिमा स्थापित करके अविस्मरणीय योगदान प्रदान करने वाले विद्वान सम्मानित अधिवक्ताओं के चित्रों का भाव पूर्ण अनावरण जनपद न्यायाधीश तरुण सक्सेना द्वारा बार प्रांगण के पुराने सभा कक्ष में फीता काटकर किया गया।
इस अवसर पर जिला जज तरुण सक्सेना ने इस एतिहासिक पल की सराहना की ओर अधिवक्ताओं के सम्मान को सर्वोपरि बताया। उन्होंने अधिवक्ताओं से आग्रह किया कि वे न्यायालय पुस्तकालय में जाकर लगातार सीखते रहें। सहारनपुर अधिवक्ता एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव गुप्ता ने बताया कि इन चित्रों में सहारनपुर के अधिवक्ताओं की पुरातन स्वर्णिम झलक प्रकट होती है। उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं को एसोसिएशन की गरिमा स्थापित करके अविस्मरणीय योगदान प्रदान करने वाले विद्वान सम्मानित अधिवक्ताओं के चित्रों से प्रेरणा लेनी चाहिए। इस अवसर पर महासचिव निशांत त्यागी, वरिष्ठ अधिवक्ता बिशम्बर सिंह, राधेश्याम गुप्ता, प्रमोद शर्मा, सत्यपाल सैनी, राजेंद्र सिंह, अभय सैनी, अमरीश पुंडीर, अरविंद शर्मा, स्वराज, मुन्नवर आफताब, जमाल साबरी, सौरभ जैन, संदीप पुंडीर, विपिन शर्मा, राजकुमार डींगरा,रमन गुप्ता आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ