Ticker

6/recent/ticker-posts

चालीस की उम्र के बाद हर साल मेमोग्राफी जरूरी-डॉ पूजा खुल्लर/डॉ राजित चानना

चालीस की उम्र के बाद हर साल मेमोग्राफी जरूरी-डॉ पूजा खुल्लर/डॉ राजित चानना

 धुम्रपान से हो सकता है फेफडे का कैंसर-डॉ नरेश नौसरान

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर- आईएमए हाल में आयोजित सेमिनार में नारायणा हॉस्पिटल दिल्ली से आये डॉ पूजा खुल्लर और डॉ राजित चानना ने कैन्सर मरीजो के इलाज के अनेको सुझाव सहारनपुर के चिकित्सकों को दिए।डॉ रजनीश दाहूजा ने आये हुए वक्तताओ का परिचर सबसे करवाया।

सेमिनार को संबोधित करते हुए आईएमए अध्यक्ष डॉ नरेश नौसरान ने बताया कि आज भारत के शहरी क्षेत्रों में जीवनशैली में आए बदलावों ने कैंसर के मामलों में वृद्धि की है। खराब जीवनशैली, धुम्रपान, मिलावटी खान-पान, मोटापा और मदिरापान आदि स्तन,लंग्स, कोलोरेक्टल और एंडोमेट्रियल जैसे कैंसरों का मुख्य कारण है,सही समय से सही इलाज मिलने पर कैंसर के मरीजो को बेहतर जीवन दिया जा सकता है।डॉ पूजा खुल्लर ने बताया कि कैंसर के इलाज और रेडियोथेरेपी को लेकर अनेको भ्रम जनता में है।यह इलाज सभी उम्र के मरीजो को दिया जा सकता है,इससे शरीर मे जलन या गर्मी पैदा नही होती है ना मरीज को दर्द होता है, यह केवल साधारण एक्स रे की तरह किया जाता है और इससे मरीज के जेनेटिक्स पर भी कोई असर नही होता है।आजकल आईएमआरटी और एसबीआरटी से बहुत कम साइड इफैक्ट मरीजो में होते है।डॉ राजित चानना ने अपने व्याख्यान में बताया कि कैंसर के इलाज में जरूरी है कि इसका जल्द से जल्द पता चल जाये क्योंकि देर से पता चलने पर कैंसर शरीर के अन्य अंगों में फैल जाता है।चालीस साल की उम्र के बाद महिलाओं में स्तन कैंसर की जांच के लिए मेमोग्राफी की जांच साल में एक बार करवा लेनी चाहिए और जो लोग 15 साल से अधिक समय से धुम्रपान कर रहे है उन्हें फेफड़ो की जांच साल में एक बार करवा लेनी चाहिए जिससे यदि कैंसर है तो उसका पहली स्टेज में ही पता चल सके।इसी प्रकार प्रोस्टेट और कोलन कैंसर की स्क्रीनिंग भी एक उम्र के बाद करवाई जा सकती है।कार्यक्रम में डॉ महेश चन्द्रा, डॉ विकास अग्रवाल,डॉ प्रवीण शर्मा,डॉ पूनम मखीजा,डॉ रवि ठक्कर, डॉ आर एन बंसल,डॉ शशिकांत सैनी,डॉ रविकान्त निरंकारी, डॉ कर्मवीर सिंह,डॉ रिक्की चौधरी,डॉ डीके गुप्ता,डॉ मनदीप सिंह,डॉ विक्रम पुंडीर,डॉ उत्कर्ष,डॉ अनुज पंवार,डॉ खलीउल्ला खान,डॉ सीएम कमाल,डॉ सुधीर अग्रवाल,डॉ संजय यादव,डॉ नीरज आर्य,डॉ संजीव मित्तल,डॉ सौम्य जैन,डॉ राहुल सिंह,डॉ विकास तोमर,डॉ रोबि गुप्ता,डॉ राकेश पांडे,आदि ने भाग लिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

नैशनल पब्लिक स्कूल व यूनिक किडस के स्कूली बच्चों ने अरोमा रिसोर्ट मे मनाया पिकनिक