संत भागमल का जन्मोत्सव श्रद्धापूर्वक मनाया गया
रिपोर्ट रमन गुप्ता
जनक नगर तकिया स्थित गुरुद्वारा साहिब डेरा संत भागमल में आज अटूट आस्था के साथ संत भागमल का जन्मोत्सव मनाया गया। आज श्री अखंड पाठ साहिब की समाप्ति पर गुरु ग्रंथ साहिब का धार्मिक दीवान सजाया गया। इस दौरान हजूरी रागी जत्था अमृतसर से आए भाई सुरिन्दर सिंह एंव संतपुरा यमुनानगर से आए भाई जगमोहन सिंह ने संगत को कीर्तन व गुरुवाणी से निहाल कर गुरु महिमा का विस्तार से वर्णन किया। उन्होंने संत भागमल के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस अवसर पर नगर विधायक राजीव गुम्बर, महापौर डॉ. अजय सिंह, एवं पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक ने माथा टेक गुरु का आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि संत भागमाल जैसे संत पुरुषों के बल पर ही हमारी संस्कृति सभ्यता जिंदा है और देश की तपोस्थली ऐसे संतो के बल पर ही आध्यात्मिकता की है। इस अवसर पर डेरा संत भागमल बाबा विक्रम सिंह बेदी समूह संगत ने सभी अतिथियों का सरोपा भेंट कर उनका सम्मानकिया। इस अवसर पर जसपाल सिंह, स्वर्ण जीत सिंह, हर सिमरन सिंह, कुलदीप सिंह लांबा, टिंकू, जसपाल सिंह बग्गा,तेजेंद्र सिंह बग्गा, मनिंदर सिंह लांबा, हरीश पाहुजा, काला बेदी, सनी बेदी , रामदास, टोनी, चरणजीत सिंह, राजू, हैप्पी बग्गा, सतमीत बग्गा, हरविंदर बग्गा, सचिन जौहरी, नीतिश शर्मा, हरमन,गुनवीर सिंह, दिव्यांश, कुणाल ढींगरा समेत भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। इस अवसर पर साध संगत ने गुरु का अटूट लंगर छका।
0 टिप्पणियाँ