Ticker

6/recent/ticker-posts

निर्बाध विद्युत आपूर्ति के दृष्टिगत जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक

निर्बाध विद्युत आपूर्ति के दृष्टिगत जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपदवासियों को निर्बाध विद्युत आपूर्ति उपलब्ध कराने के लिए विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक आहूत की गई।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि शासन की मंशा के अनुरूप उपभोक्ताओं को रोस्टर के अनुसार निर्बाध विद्युत की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। उन्होने कहा कि विद्युत आपूर्ति में बाधा न आए उसके दृष्टिगत पहले से ही तैयारियां पूर्ण की जाएं। जिन स्थानों पर विद्युत आपूर्ति किसी कारणवश बाधित हो उसकी जानकारी आमजनों के बीच में पहले से ही दे दी जाए। सभी विद्युत स्टेशनों पर आकस्मिक स्थितियों के लिए बेहतर कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। श्री मनीष बंसल ने विभाग के उच्चाधिकारियों को कर्मचारियांे का मनोबल बढाते हुए बेहतर समन्वय करने के निर्देश दिए। बेहतर कार्य करने वाले कर्मचारियों को समय-समय पर पुरस्कृत भी किया जाए। इस अवसर पर एसपी देहात श्री सागर जैन, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ0 अर्चना द्विवेदी, चीफ इंजीनियर श्री एस0के0अग्रवाल, सिटी मजिस्ट्रेट श्री गजेन्द्र कुमार, एक्सईन, एई, जेई उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जनपद में धूमधाम से मनाई गई होली