प्रदेश स्तरीय पंडित दीन दयाल जिमनास्टिक प्रतियोगिता मे प्रतिभाग हेतू मण्डल स्तरीय चयन ट्रायल का हुआ आयोजन
रिपोर्ट मनोज कश्यप
सहारनपुर मंडल के क्रीडाधिकारी अनिमेष सक्सेना ने बताया कि खेल निदेशालय उ0प्र0 के लखनऊ के तत्वाधान में प्रदेश स्तरीय पंडित दीन दयाल जिमनास्टिक (पुरुष / महिला) प्रतियोगिता का आयोजन 16 से 17 दिसम्बर 2024 तक बरेली में किया जा रहा है। जिसमे प्रतिभाग हेतु डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम, सहारनपुर में आज मण्डल स्तरीय चयन ट्रायल का आयोजन किया गया। मण्डल स्तरीय चयन ट्रायल में जिमनास्टिक (पुरुष / महिला) मण्डल स्तरीय टीम का चयन किया गया। मण्डल स्तरीय चयन ट्रायल मे इशिका आर्य, प्रियांशी, नित्यान्या (मु0नगर), खुशी धीमान (सहारनपुर) का महिला टीम मे चयन किया गया जबकि तुषार कैशले, अक्षित आर्य, शिवम कुमार, वंश, (मु0नगर) सुमित कुमार, आशु कुमार (सहारनपुर) का पुरुष टीम मे चयन किया गया। जबकि आरक्षित खिलाड़ियो मे रवि कुमार, रणवीर, निशा (सहारनपुर) का चयन किया गया। मण्डल स्तरीय टीम का चयन अनिमेष सक्सेना क्रीडाधिकारी के दिशा निर्देशन में प्रदीप राठी के द्वारा किया गया।इस अवसर पर बृजेश कुमार, लाल धमेन्द्र प्रताप,आदेश, जयेन्द्र कुमार अरविन्द आदि उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ