भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
रिपोर्ट अमन मलिक
रामपुर मनिहारान-केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर कथित की गई टिप्पणी से आक्रोशित भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर महामहिम राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। साथ ही गृहमंत्री के इस्तीफा की मांग की।
शुक्रवार को भीम आर्मी के पूर्व जिलाध्यक्ष व आजाद समाज पार्टी कोर कमेटी के सदस्य डॉ रोहित राज गौतम के नेतृत्व में कार्यकर्ता तहसील कार्यालय पहुँचे और एसडीएम युवराज सिंह को महामहिम राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा। रोहित राज गौतम ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह द्वारा भरी संसद में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी पर जो अशोभनीय टिप्पणी की गई है। उससे करोड़ों लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है। अमित शाह को अपने शब्द वापस लेकर बाबा साहेब के अनुयाईयों से माफी मांगनी चाहिए और नैतिकता के आधार पर गृह मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि अमित शाह ने जल्द से जल्द माफी नही मांगी तो भीम आर्मी भारत एकता मिशन सहारनपुर में सड़कों पर उतरकर बड़ा आंदोलन करने की बाध्य होगा।इस दौरान जिला प्रभारी अभिषेक गौतम, विधानसभा अध्यक्ष सोनू गौतम, जिला सचिव अमित, नगर अध्यक्ष नरेंद्र गौतम, सेक्टर प्रभारी नवीन, प्रदीप गौतम,सुंदर लाल,राजेश मेनवाल आदि सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ