Ticker

6/recent/ticker-posts

डीएम ने तहसील नकुड में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में सुनी समस्याएं

डीएम ने तहसील नकुड में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में सुनी समस्याएं

अभियान चलाकर अवैध कब्जों को कराया जाए मुक्त-जिला मजिस्ट्रेट

रिपोर्ट-नदीम निज़ामी

सहारनपुर-जिला मजिस्ट्रेट श्री मनीष बंसल ने तहसील नकुड में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में आए हुए लोगों की शिकायतों को सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण एवं त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। 

डीएम ने भूमि संबंधी विवादों के निस्तारण हेतु ग्रामवार रोस्टर बनाने के निर्देश दिए। जिसके तहत अगले एक माह तक अभियान चलाते हुए राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर प्रतिदिन कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि अगर अवैध कब्जा हटाने के बाद कोई पुनः कब्जा करता है तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाए। उन्होंने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि शासन की मंशा के अनुरूप जो समय सीमा समस्याओं के निस्तारण की दी गई है, उसी के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराएं। डीएम ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि समाधान दिवस के साथ अन्य प्राप्त होने वाली शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्धता से निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि शिकायत निस्तारण के प्रति संवेदनशीलता दिखाएं और मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए समस्याओं का समयबद्धता से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें। इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने और अपने कर्त्तव्यों एवं दायित्वों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा एवं लगन से करने वाली महिलाओं को सम्मानित भी किया। 

श्री मनीष बंसल ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि योजनाओं का लाभ पात्रों को दिलाने में लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने कहा कि वृद्ध एवं दिव्यांगों की समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान किया जाए। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी श्री रोहित सिंह सजवान ने पुलिस विभाग से संबंधित शिकायतों के निस्तारण के संदर्भ में कहा कि शिकायतों का गुणवत्ता एवं समयबद्धता के साथ निस्तारण किया जाए। सम्पूर्ण समाधान दिवस में राजस्व विभाग की 41, पुलिस विभाग की 10, विद्युत विभाग की 04, जल निगम की 03, विकास विभाग की 03, लोक निर्माण विभाग की 02, डीआरडीए की 02, खाद्य विभाग की 03 सहित कुल 68 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें से 03 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री सुमित राजेश महाजन, डीएफओ श्री शुभम सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 प्रवीण कुमार, उपजिलाधिकारी नकुड श्रीमती संगीता राघव, तहसीलदार नकुड सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक का हुआ तबादला ,जनपद भदोही के बने पुलिस अधीक्षक