Ticker

6/recent/ticker-posts

कल हिलेरी क्लिंटन नर्सिंग स्कूल में होगा दीप प्रज्वलन एवं शपथ ग्रहण समारोह-राजकमल सक्सेन

कल हिलेरी क्लिंटन नर्सिंग स्कूल में होगा दीप प्रज्वलन एवं शपथ ग्रहण समारोह-राजकमल सक्सेन

रिपोर्ट-अमन मलिक

रामपुर मनिहारान-रामरति एजुकेशन कॉम्प्लेक्स की प्रेजिडेंट श्रीमती राजकमल सक्सेना ने बताया कि कल हिलेरी क्लिंटन नर्सिंग स्कूल में दीप प्रज्वलन एवं शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाएगा जिसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों का आना प्रस्तावित है।

विनोद गुप्ता चैरिटेबल फाउंडेशन की इकाई रामरति एजुकेशन कॉम्प्लेक्स की प्रेजिडेंट श्रीमती राजकमल सक्सेना ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी दीप प्रज्वलन एवं शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाएगा।जिसमें सहारनपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रवीण कुमार, मुख्य विकास अधिकारी सुमित राजेश महाजन, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ इंद्रा सिंह,मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ रामानंद सहित अन्य गणमान्य अतिथियों का आना प्रस्तावित है।श्रीमती राजकमल सक्सेना ने बताया कि विनोद गुप्ता चैरिटेबल फाउंडेशन की इकाई रामरति एजुकेशन कॉम्प्लेक्स द्वारा संचालित बिल क्लिंटन स्कूल और हिलेरी क्लिंटन नर्सिंग स्कूल में शिक्षा के साथ साथ संस्कार और अनुशासन की भी बहुत महत्त्व दिया जाता है ताकि छात्र छात्राएं भविष्य में देश और समाज के प्रति अपनी ज़िम्मेदारी को समझें और देश व समाज के विकास में भरपूर योगदान दें।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

पॉलीथिन का उपयोग वाले दवा विक्रेताओं पर लगाया जुर्माना