अधिशासी अधिकारी सविता वर्मा ने रैन बसेरे का निरीक्षण कर कर्मचारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश-कहा कोई भी व्यक्ति खुले में न सोये
रिपोर्ट अमन मलिक
सर्दी के मौसम को देखते हुए शासन के निर्देशानुसार नगर पंचायत द्वारा बाईपास रोड स्थित टँकी नम्बर एक पर अस्थाई रैन बसेरा बनाया गया है।शनिवार को नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी सविता वर्मा ने टँकी नम्बर एक पर पहुँच कर रैन बसेरे की व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया।अधिशासी अधिकारी सविता वर्मा ने बताया कि इस रैन बसेरे में 20 लोगों के ठहरने की व्यवस्था की गई है।इस रैन बसेरे में राहगीर व अन्य निराश्रित लोग ठहर सकते हैं।उन्होंने नगर पंचायत कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि कोई भी व्यक्ति खुले में न सोए।यदि ऐसा कोई व्यक्ति दिखाई दे तो उसे रैन बसेरे में लाया जाए।इस दौरान वरिष्ठ लिपिक देवेन्द्र कुमार, तस्वीरुल इस्लाम,रोहित कुमार, अरुण कुमार आदि कर्मचारी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ