इस्लाहे मुआशरे सोसाइटी द्वारा नशा न करने के लिए लोगों को किया जागरूक
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
संस्था के पदाधिकारी धर्मगुरू मौलाना हारिस व नूर वस्ती के पार्षद कलीम अहमद और क्षेत्र के जिम्मेदार लोगों द्वारा थाना कोतवाली प्रभारी श्री धर्मेन्द्र गौतम को मौके पर बुलाकर नशे के वारे में अवगत कराया गया है। क्योकि नूर वस्ती के इलाके में बडे स्तर पर नशे का सामान बेचा जा रहा इंस्पेक्टर ने क्षेत्रवासियों को मौके पर पहुँचकर आश्वासन दिया और कहा अव इस पूरे इलाके में कोई भी नशे का सामान या समाजिक वुरा काम नही होने दिया जायेगा उन्होंने कहा कि नशे से अगर एक आदमी मरता है तो पूरा परिवार वर्बाद हो जाता है में अपने इलाके में आप लोगो से वादा करता हूँ कि आप और आपके परिवार की देखभाल पुलिस तत्पर करेगी। अगर कोई गलत काम में लिप्त पाया गया तो पुलिस की उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होनें कहा जनता का सहयोग हमारी ताकत है। धर्म गुरू मौलाना हारिस व क्षेत्र के वासियों ने कोतवाली प्रभारी धर्मेन्द्र गौतम को शॉल उढा कर व फूल मालाओं से उनको सम्मानित किया। इस मौके पर संस्था के पदाधिकारी व शहर के समाजिक लोगो ने इस्पेक्टर को नशे के खिलाफ अभियान मे अपना सहयोग देने व समाज मे वूरे काम को रोकने का संकल्प लिया। सभा का संचालन आरिफ खान ने किया अध्यक्षता समाजसेवी आरिफ विन अब्दुल हफिज ने किया। विचार रखने वालो में जीशान भाई, अलीशान भाई, हाफिज तसलीम, वसीम उर्फ सन्नी, राशिद भाई व इलाके के वडी संख्या मे लोग मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ