Ticker

6/recent/ticker-posts

आई एम ए यूपी स्टेट की सहारनपुर ब्रांच को मिले चार अवार्ड और एक गोल्ड मेडल

आई एम ए यूपी स्टेट की सहारनपुर ब्रांच को मिले चार अवार्ड और एक गोल्ड मेडल

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर- गाजियाबाद में दो दिवसीय आई एम ए यूपी स्टेट की वार्षिक कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि आई एम ए हेडक्वार्टर के सचिव डॉक्टर अनिल जे नायक रहे । हेडक्वार्टर से पूर्व  अध्यक्ष डॉ विनय अग्रवाल  ,और डॉक्टर शरद अग्रवाल पूर्व अध्यक्ष आई एम ए हेड क्वार्टर भी उपस्थित रहे।
आज सहारनपुर ब्रांच को चार अवार्ड और एक गोल्ड मेडल मिला। डॉ कलीम अहमद को सैकिंड बेस्ट प्रेसिडेंट अवॉर्ड ,डॉक्टर सीमा अग्रवाल चैरिटी के लिए  डॉ मंजुला मेमोरियल अवार्ड।  डॉ अजय सिंह को डॉक्टर नईम अवार्ड अपने मेंबर्स की सहायता के लिए, डॉक्टर मनदीप सिंह को मेंबर्स बनाने के लिए गोल्ड मेडल दिया गया और सहारनपुर ब्रांच को सोशल अवार्ड आओ गांव चले के लिए दिया गया। सहारनपुर से आई एम ए की वार्षिक  कॉन्फ्रेंस में डॉक्टर मनदीप सिंह, डॉक्टर वी के भार्गव और डॉक्टर कलीम अहमद ने भाग लिया। इस कांफ्रेंस में पूरे उत्तर प्रदेश से चिकित्सक आए हुए थे और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई जिसमें की फायर सेफ्टी को लेकर इस कांफ्रेंस में चर्चा की गई आई एम ए के पूर्व अध्यक्ष डॉ शरद अग्रवाल ने सभी चिकित्सकों को कहा कि वह अपने हॉस्पिटल, क्लिनिक और नर्सिंग होम में फायर सेफ्टी को लेकर गंभीर रहे और जो भी उपकरण है उसको लगवाएं ताकि अगर कोई आग लगने जैसी दुर्घटना होती है तो उसे पर तुरंत काबू पाया जा सके ।सहारनपुर से डॉक्टर मनदीप सिंह को अध्यक्ष आई एम ए ए एम एस बनाया गया और डॉक्टर वीके भार्गव को सी डब्लू सी अल्टरनेट का सदस्य बनाया गया। डॉक्टर मनदीप सिंह ने पिछले 2 साल की आई एम ए ए एम एस  की रिपोर्ट पड़ी । पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी  उत्तर प्रदेश  को हेड क्वार्टर से आई एम ए ए एम एस के लिए प्रेसिडेंट अप्रिशिएसन अवार्ड मिला। यह अवार्ड हैदराबाद में मिलना प्रस्तावित है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

सामाजिक व शैक्षणिक क्षेत्र मे उल्लेखनीय योगदान के लिए सुरेन्द्र चौहान को जिलाधिकारी ने किया सम्मानित