प्रदेशीय सब जूनियर जूडो प्रतियोगिता मे पदक जीतने पर जूडो छात्रावास के खिलाड़ियों का क्रीडाधिकारी अनिमेष सक्सेना ने किया सम्मानित
रिपोर्ट मनोज कश्यप
सहारनपुर-सब जूनियर जूडो बालक प्रतियोगिता में जूडो छात्रावास के खिलाड़ियो के पदक जीतकर अपने खेल का परचम लहरा दिया। पदक जीतने पर विजेता खिलाड़ियो को सहारनपुर मंडल के क्रीडाधिकारी अनिमेष सक्सेना ने सम्मानित कर उज्जवल भविष्य की कामना की।
कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में प्रदेशीय सब जूनियर जूडो प्रतियोगिता का आयोजन 06 से 08 दिसम्बर, 2024 तक किया गया। जिसमे जूडो छात्रावास के खिलाडियों ने प्रतिभाग कर अपने खेल का शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता मे जूडो छात्रावास के गौरव ने 50 किग्रा भार वर्ग में गोल्ड मैडल, माधव भटट ने 45 किग्रा0 भार वर्ग में सिल्वर मैडल, गौरव यादव ने 55 किग्रा0 भार वर्ग में सिल्वर मैडल, मो0 रोहिल ने 60 किग्रा भार वर्ग में सिल्वर मैडल, करन ने 35 किग्रा0 भार वर्ग में ब्राउंज मेडल जीतकर अपने खेल का शानदार प्रदर्शन किया। सहारनपुर आगमन पर विजेता खिलाड़ियो को डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम, सहारनपुर मे आयोजित सम्मान समारोह सहारनपुर मंडल के क्रीडाधिकारी अनिमेष सक्सेना ने सम्मानित कर उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होने कहा कि प्रदेश स्तर पर पदक जीतकर जूडो छात्रावास के खिलाडियों ने अपने खेल का परचम लहराया है। जूडो छात्रावास के विजेता खिलाडियों को शिवनंदन, एथलेटिक्स कोच लाल धर्मेन्द्र प्रताप, कुश्ती कोच आदेश कुमार, बृजेश कुमार आदि ने शुभकामनाएं देकर खुशी व्यक्त की।
0 टिप्पणियाँ