बच्चे खेल में आनंद के साथ ध्यान केंद्रित करना भी सीखते हैं जो उन्हें आगे बढ़ाने में सहायक होता है-श्रीमती श्वेता सैनी
रिपोर्ट अमन मलिक
रामपुर मनिहारान-एमपीएस की चेयरपर्सन श्रीमती श्वेता सैनी ने कहा कि बच्चे खेल का आनंद लेने के साथ साथ ध्यान केंद्रित करना भी सीखते हैं जो उन्हें आगे बढ़ाने में सहायक होता है।मदरलैंड पब्लिक स्कूल मे छोटे बच्चों के लिए खेलों का आयोजन किया गया। इस खेल प्रतियोगिता में कक्षा 1 से 3 तक के सभी विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
प्रतियोगिता में शामिल खेल फ्रॉग रेस ,बैलेंस बुक रेस, बैलून रेस, कलेक्ट द बॉल, आदि शामिल थे।प्रतियोगिता का शुभारंभ स्कूल के प्रबंधक सत्य संयम भूर्यान ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।सम्बोधित करते हुए सत्य संयम भूर्यान ने कहा कि खेल हारने जीतने के लिए नहीं बल्कि सीखने के लिए होते हैं। स्कूल की चेयरपर्सन श्रीमती श्वेता सैनी जी ने कहा कि खेल हमें बहुत कुछ सिखाते हैं खेलों में जीतने के लिए तुम्हें अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करना होगा। ताकि जीवन में सफलता प्राप्त कर सको।प्रधानाचार्या डॉ शालू भूर्यान ने भी बच्चों को महत्त्वपूर्ण जानकारी दी।प्राइमरी कक्षाओं के सभी अध्यापक अध्यापिकाओं ने भी बच्चों के साथ खेल में अपना पूरा सहयोग दिया।
0 टिप्पणियाँ