भाजपा पाँच लाख रुपये तक का मुफ़्त ईलाज दिलाने वाली देश की पहली सरकार-विधायक देवेंद्र निम
रिपोर्ट अमन मलिक
रामपुर मनिहारान-भाजपा विधायक देवेंद्र निम ने कहा कि भाजपा हर व्यक्ति के सुख दुख में साथ खड़ी है।कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से किसी को भी कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी।
शनिवार को तहसील परिसर में कम्बल वितरण का आयोजन किया गया जिसमें 250 लोगों को कम्बल वितरित किए गए।कार्यक्रम में संबोधित करते हुए भाजपा विधायक देवेंद्र निम ने कहा कि प्रदेश का कोई भी व्यक्ति ख़ुद को असहाय न समझे क्योंकि सरकार प्रत्येक व्यक्ति के सुख दुख में उनके साथ खड़ी है।उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने अनेक कल्याणकारी योजनाएं चला रखी हैं जिनसे जनता को भरपूर लाभ मिल रहा है।देवेंद्र निम ने कहा कि भाजपा देश की पहली ऐसी सरकार है जो पाँच लाख रुपये तक इलाज उपलब्ध करा रही और यदि इसके बाद भी पैसों की आवश्यकता पड़ती है तो तब सरकार ख़र्च उठाएगी।उन्होंने कहा कि मजदूर लोग अपना श्रमिक पंजीकरण करा लें ताकि आपात स्थिति में उसका लाभ मिल सके।ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विजयपाल सिंह ने कहा कि ब्लॉक स्तर पर वह लगातार क्षेत्र के लोगों को योजनाओं का लाभ दिला रहे हैं और पूरे क्षेत्र में भरपूर विकास कराया जा रहा है।उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों को यदि कोई समस्या होती है तो उन्हें बताएं।समाधान कराया जाएगा।कार्यक्रम में आए कई दिव्यांगजनों को देवेंद्र निम व विजयपाल सिंह ने मंच से उतरकर कम्बल दिए जिसकी लोगों ने खूब सराहना की।इस दौरान एसडीएम युवराज सिन,चौधरी ब्रह्म सिंह,संजय चेयरमैन, अक्षय,सुलेख चंद सहित अनेक गणमान्य लोग व तहसील कर्मचारी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ