जिलाधिकारी एवं किसान मजदूर संगठन के मध्य हुई सौहार्दपूर्ण वार्ता
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर -जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल ने कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में किसान मजदूर संगठन के पदाधिकारियों से वार्ता कर उनकी मांगों पर नियमानुसार कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। इसके तहत विद्युत विभाग, जल निगम, एनएचएआई, स्वास्थ्य विभाग, गन्ना विभाग, पशुपालन विभाग से संबंधित प्रकरणों पर कृषक बंधुओं के साथ सौहार्दपूर्ण वार्ता की गयी।
जल निगम के संबंध में कृषक बंधुओं द्वारा टूटी हुई सड़कों के रेस्टोरेशन के प्रकरण पर जिलाधिकारी ने कहा कि इस संबंध में विभाग को कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिए गये है। यथाशीघ्र सड़कों का रेस्टोरेशन करवाने के लिए कहा गया है। उन्होने एक्सईन जल निगम को प्राथमिकता से इस कार्य को करवाने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग में कुछ स्थानों पर चिकित्सक की अनुपलब्धता के संबंध में जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि सभी चिकित्सालयों में चिकित्सकों की उपलब्धता सुनिश्चित करवाई जाए। इसके लिए रोस्टर बनाते हुए दिन-प्रतिदिन के अनुसार इनकी उपस्थिति सुनिश्चित करवाएं। पशुपालन विभाग के संबंध में छुट्टा पशुओं की समस्या बताई जाने पर जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि कृषकों द्वारा बताई गयी भूमि का सर्वे कर उपयुक्त पाए जाने पर शासन को प्रस्ताव भिजवाया जाए। इसी के साथ छुट्टा पशुओं को नजदीकी गोआश्रय स्थलों में भिजवाया जाए। एनएचएआई संबंधी टोल प्रकरण में श्री मनीष बंसल ने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए कि एनएचएआई से टोल के संबंध में निर्धारित नियमावली से अवगत कराने के निर्देश दिए। विद्युत विभाग संबंधी प्रकरण पर उन्होने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए कि कृषक बधुओं के प्रकरणों को प्राथमिकता से हल करना सुनिश्चित करें। उन्होने अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार के गलत लापरवाही करने वाले कर्मचारियों के विरूद्ध कार्यवाही भी करें। जिलाधिकारी ने जिला गन्ना अधिकारी को निर्देश दिए कि गन्ना भुगतान समय से निर्धारित करना सुनिश्चित करें। उन्होने कृषक बंधुओं द्वारा बजाज शुगर मिल के संबंध में उठाए गये प्रकरण पर कहा कि हमारे द्वारा 31 दिसम्बर तक भुगतान करने के निर्देश दिए गये है। निर्धारित तिथि तक भुगतान न होने पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। इस अवसर पर एसपी सिटी श्री अभिमन्यु मांगलिक, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री रजनीश कुमार मिश्र, किसान मजदूर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर पूरन सिंह, जिला अध्यक्ष श्री अजब सिंह सहित संबंधित अधिकारीगण एवं संगठन के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ