अटल बिहारी वाजपेयी महान व्यक्तित्व के स्वामी थे-नक्षत्र पँवार
रिपोर्ट अमन मलिक
रामपुर मनिहारान-पूर्व ब्लॉक प्रमुख नक्षत्र पँवार ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने अपने कौशल से देश का विकास किया और राजनीति को ऊंचाइयों पर पहुँचाया।
देवबंद रोड स्थित पूर्व ब्लॉक प्रमुख नक्षत्र पँवार के कैम्प कार्यालय पर पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 100 वीं जयंती पर उनको स्मरण कर पुष्पांजलि अर्पित की गई।नक्षत्र पँवार ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी महान व्यक्तित्व के स्वामी थे।किसी भी परिस्थिति को संभालने की अद्भुत कला उनमें थी।वे हाज़िर जवाब थे और उनके विशेष व्यवहार के कारण उनके विपक्षी भी उनका सम्मान करते थे।नक्षत्र पँवार ने कहा कि हम सभी को भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के आदर्शों को अपनाना चाहिए।इस दौरान सभासद सचिन रोहिला,गौतम चौधरी, पप्पू चौधरी, संजय राणा,सुमित सैनी, विपिन सैनी, रितिक, कार्तिक आदि काफी लोग मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ