सहारनपुर समेत उत्तर भारत में एक बार फिर बदलेगा मौसम का मिजाज
पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 27 से 29 दिसंबर को बारिश और ओलावृष्टि की संभावना
30 दिसंबर से होगी अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट,बढ़ेगी ठंड
रिपोर्ट अमित मोनू यादव
सहारनपुर-सहारनपुर समेत उत्तर भारत में मौसम में बदलाव का सिलसिला बीते एक सप्ताह से लगातार जारी है।बीते दो दिन जनपद में बादलचाल के साथ हल्की बूंदाबांदी दर्ज की गई। जिस वजह से अधिकतम तापमान में गिरावट और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिली। वही हाल में हुई बारिश से वायु गुणवत्ता में काफी सुधार दर्ज किया गया है।
दूसरी तरफ बुधवार और बृहस्पतिवार को मौसम साफ होने के साथ साथ धूप खिली जिससे मौसम खुशगवार बना रहा। लोगों को ठंड से काफी हद तक राहत मिली है।आगे अगर मौसम की बात करे तो उत्तर भारत को एक माध्यम दर्जे का पश्चिम विक्षोभ प्रभावित करने जा रहा है जिस कारण मौसम एक बार फिर से करवट लेने जा रहा है।मौसम के जानकारों की माने तो 27 से 29 दिसंबर को पश्चिम विक्षोभ के प्रभाव से पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी तो मैदानी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है।कही कही तेज बारिश भी हो सकती है।इस दौरान दिन के अधिकतम तापमान में गिरावट तो रात के न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है।27-29 दिसंबर को बारिश-ओले की चेतावनी
मथुरा, आगरा, हाथरस, अलीगढ़, एटा और फिरोजाबाद में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. जबकि नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, बागपत, शामली, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बिजनौर, अमरोहा, हापुड़, सँभल, बदायूं, कासगंज, मैनपुरी, इटावा, जालौन, झांसी, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर आदि अनेक स्थानों पर बारिश और एक या दो जगहों पर भारी बारिश हो सकती है।
30 दिसंबर से मौसम होगा शुष्क,बढ़ेगा ठंड के साथ कोहरे का प्रकोप
मौसम प्रणाली में 30 दिसंबर से पश्चिम विक्षोभ के आगे जाने से फिर बदलाव होगा। मौसम शुष्क होने लगेगा और न्यूनतम तापमान में गिरावट से ठंड और ठिठुरन का असर बढ़ेगा तो दूसरी तरफ कोहरा का भी व्यापक असर देखने को मिलेगा। बता दे कि इस वर्ष ठंड में नए साल की खुशी ठिठुरन में बदल सकती है। अगर आप जश्न मनाने की तैयारी कर रहे हैं, तो गर्म कपड़ों का ध्यान रखें और शीतलहर के खतरे से बचने के उपाय करें।वही आगे कि बात करे तो नव वर्ष के पहले सप्ताह में फिर मौसम में बदलाव के संकेत मिल रहे है।जिससे मौसम के फिर परिवर्तनशील होने की संभावना जताई जा रही है।
0 टिप्पणियाँ