Ticker

6/recent/ticker-posts

पदाधिकारी अपने मोहल्लो,गली में जाकर जिन लोगों के वोट नहीं बने उनके वोट बनवाये-हाजी नवाब अंसारी

पदाधिकारी अपने मोहल्लो,गली में जाकर जिन लोगों के वोट नहीं बने उनके वोट बनवाये-हाजी नवाब अंसारी

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-समाजवादी पार्टी कार्यालय पर महानगर कार्यकारिणी की मासिक बैठक महानगर अध्यक्ष हाजी नवाब अंसारी के नेतृत्व में संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ पार्षद/ विशेष आमंत्रित सदस्य हाजी नूर आलम ने की एवं संचालन विधानसभा अध्यक्ष काशीफ अल्वी ने किया।

महानगर अध्यक्ष हाजी नवाब अंसारी ने कहा कि आने वाला विधानसभा 2027 में बहुत कठिन चुनाव होना है, जिसके लिए हमें बड़ी मेहनत और मशक्कत का सामना करना पड़ेगा, जिसमें हमें बूथ को मजबूत करना होगा, बूथ हमारा तभी मजबूत होगा, जब हम जिनके वोट नहीं बने उनके वोट बनवाएंगे और हमारे सभी बूथों पर BLA खड़े होने का काम होगा, और तभी हमारे नेता माननीय श्री अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनेंगे। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को निर्देशित किया है कि सभी पदाधिकारी अपने गली, मोहल्लों में जाकर BLO से मिलकर जिन लोगों के वोट नहीं बने उनके वोट बनवाये और जिन लोगों के वोट गलत तरीके से फर्जी बने हुए है उनके वोट कटवाने का काम हो, और सभी पदाधिकारी 7 दिन के अंदर-अंदर सभी बूथों के बूथ लेवल एजेंट बनाकर कार्यालय पर जमा कराए।इस अवसर पर महानगर महासचिव राजीव अग्रवाल, अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ पार्षद हाजी नूर आलम ,वरिष्ट पार्षद/ नगर विधानसभा प्रभारी अभिषेक टिंकू अरोड़ा ने कहा कि भाजपा की तानाशाही अब ज्यादा दिन चलने वाली नहीं। सन् 2027 में होने वाले चुनाव में भाजपा का सूपड़ा साफ हो जाएगा। जनता के विरोध के आगे बड़ी-बड़ी ताकतें भी नहीं टिक सकीं। उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारी अपनी अपनी जिम्मेदारी समझकर विधानसभा चुनाव 2027 के लिए अभी से जुट जाए एवं सभी पदाधिकारी को BLA बनाने व मतदाता सूची का अध्ययन गंभीरता से करने को लेकर निर्देशित किया गया है।इस मासिक बैठक में युवजन सभा के महानगर अध्यक्ष वासिल तोमर, मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के महानगर अध्यक्ष अदनान प्रधान, महानगर उपाध्यक्ष मोहम्मद उमर, पार्षद फ़हाद सलीम, नौशाद राजा पार्षद, जिला उपाध्यक्ष हसीन कुरेशी, शहजाद अंसारी, मेहरबान चौधरी, सय्यद रउफ, शावेज मलिक, नदीम अंसारी, शानू, जतीनदर सिंह, मुनज़मिल, कैफ कुरेशी, तरविनदर सिंह, अमजद भाटी, मोहम्मद फारुख, मोहम्मद बिलाल, मोहम्मद आसिफ, शोएब गाड़ा, जुहैब नासिर, महफूज अंसारी, नफीस खालिफा, सलीम, अरशद मलिक, बिलाल अहमद, जहांगीर सईद, अक्षय मांनवल, जितेन्द्र पाल, महेंद्र पाल सागर,अनवर अंसारी, अनीस खान आदि उपस्थित रहें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजनांतर्गत कार्यशाला को हुआ आयोजन