वार्ड दस में पानी निकासी के लिए अधिकारियों को निरीक्षण के निर्देश
जनसुनवाई में आयी सात शिकायतों में से तीन का कराया तत्काल निस्तारण
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-नगरायुक्त संजय चौहान ने निगम के निर्माण विभाग अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वार्ड 10 में पानी निकासी की समस्या के लिए वे एक विस्तृत निरीक्षण करें और समस्या के समाधान के लिए उपयुक्त उपाय सुझाएं। उन्हांेंने कहा कि इस सम्बंध में सहारनपुर विकास प्राधिकरण को भी पत्र लिखें। उन्होंने कहा कि हाथ पर हाथ रखकर बैठने से समस्या का हल नहीं होगा। उसके लिए समन्वित प्रयास करने होंगे।
नगरायुक्त ने यह निर्देश जनसुनवाई के दौरान वार्ड 10 की विभिन्न कॉलोनियों के लोगों द्वारा पानी निकासी की समस्या सामने आने पर दिए। उन्होंने मण्डी समिति रोड पर थले लगाने वाले वेंडरों को भी चिलकाना रोड स्थित सौ फुटा रोड पर बनाये गए वेंडर जोन में जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी वेंडरों को सौ फुटा वेंडर जोन में स्थान आवंटन किया गया है, और उन्हें आवंटन पत्र भी दिए गए है। कुछ वेंडरों का कहना था कि वे आवेदन नहीं कर पाये थे, इसलिए उन्हें स्थान आवंटन नहीं किया गया है। इस पर नगरायुक्त ने स्थान आवंटन स्थल पर स्थान आवंटन की सूची चस्पा करने के निर्देश देते हुए कहा कि जिन्हेें आवंटन हो चुका हैं वे पहले वहां शिफ्ट करें। जो आवंटन से रह गए हैं, उन्हें वेंडर जोन का दूसरा स्थान चिह्नित कर स्थान आवंटन करने का प्रयास किया जायेगा। आज जनसुनवाई में आयी सात शिकायतों में से सफाई सम्बंधी तीन शिकायतों का तत्काल निस्तारण कराया गया। बाकि चार शिकायतों के निस्तारण के लिए उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को स्थलीय निरीक्षण कर कार्रवाई कराने के निर्देश दिए। इन चार शिकायतों में से दो शिकायत पेयजल पाइप लाइन ठीक कराने सम्बंधी, एक अमरदीप कॉलोनी जनता रोड पर अवैध रुप से संचालित पशु डेरियों को बंद कराने तथा एक शिकायत खलासी लाइन में किसी के घर के शौचालय का सीवर सीधे नाले मंे गिरने सम्बंधी रही। जन सुनवाई के दौरान अपर नगरायुक्त राजेश यादव, मृत्युंजय, महाप्रबंधक जल पुरुषोत्तम कुमार सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ