Ticker

6/recent/ticker-posts

धूम धाम से निकाली गई श्री साई पालकी शोभा यात्रा

 धूम धाम से निकाली गई श्री साई पालकी शोभा यात्रा

रिपोर्ट रवि बख्शी

सहारनपुर-हर सल की परंपरा निभाते हुऎ इस साल भी 17वीं श्री साई बाबा पालकी और भंडारे का आयोजन आज वीरवार को श्रद्धा और उत्साह के साथ किया गया। कार्यक्रम का शुभ आरंभ साई बाबा के मंगल स्नान से हुआ तत्पश्तात राजीव शर्मा, आशु सिंधु, परवीन चाँदना व विनोद कुमार ने साई पालकी सजाकर भव्य आरती की। 

श्री साई हरी संकीर्तन परिवार समिति द्वारा निकाली शोभा यात्रा में भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुऎ । साई पालकी का जगहजगह पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया गया। इस दौरान पालकी यात्रा के पीछे चल रही महिला व पुरुष भक्ति भाव से नाचते झूमते हुऎ मगन रहे। पालकी पटेल नगर पार्क से प्रारंभ होकर सुभाष नगर मंदिर से नंदी डेरी वाली गली से अंबाला रोड फेमस हॉस्पिटल के बराबर गली माधव प्रसाद, गुरुद्वारा रोड से उत्तर रेलवे नाटक क्लब मल गोदाम में जाकर संपन्न हुई। 
शोभा यात्रा समापन के बाद महंत पंडित नीलकंठ शर्मा द्वारा गे साई बाबा के भजनों का सभी ने आनंद लिया और बाबा की हांडी का भंडारा ग्रहण किया।साई पालकी शोभा यात्रा में मुख्य रूप से डा. पी डी गर्ग,लविश् पोपली, भूमि चाँदना,प्रदीप बाबू, अजय चानना, संजीव मेहता, गोल्डी चाँदना, राजू सेतीया, पार्षद राजेंद्र सिंह कोहली, रविंद्र मोहन, रवि बख्शी, संजय दत्ता, दिनेश दत्ता, पंकज ग्रोवर, अमित ग्रोवर, विपुल सिंधु, कपिल ग्रोवर, यशपाल त्रिहेन, नंद किशोर नन्दी,किशोर प्राशर,मनोज कपूर,धर्मपाल खुराना,राणा सिंधु आदि मौजूद रहे। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

नैशनल पब्लिक स्कूल व यूनिक किडस के स्कूली बच्चों ने अरोमा रिसोर्ट मे मनाया पिकनिक