सपा कार्यकर्ताओं ने डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर विरोध जताकर दिया ज्ञापन
रिपोर्ट फैसल मलिक
शामली - समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के द्वारा भारत की संसद में गृहमंत्री अमित शाह द्वारा भारतीय संविधान के जनक दलितों पिछड़ों के मसीहा भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी पर एक आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी।जिस से देश व प्रदेश के पिछड़े दलित वंचित एवं शोषित जन मानस को गहरा आघात पहुंचा है।इसके विरोध में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय अखिलेश यादव जी के निर्देशानुसार समाजवादी पार्टी जिला शामली की ओर से पिछड़ा वर्ग, मजदूर सभा,अनुसूचित जाति के वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा शामली जिला मुख्यालय पर जिलाधिकारी जी के माध्यम से गृहमंत्री द्वारा जनता के सामने क्षमा मांगना तथा पद से हटाने के संबंध में महामहिम राष्ट्रपति जी के नाम ज्ञापन दिया गया
मजदूर सभा के जिलाध्यक्ष इकराम राव ने कहा की आज सर्वसमाज मे डा. भीमराव अम्बेडकर को गॉड गिफ्ट की उपाधि दी गयी है क्यूंकि उन्ही के सिद्धान्त इस देश की मज़बूत नीव बन चुके है, ऐसे महापुरुष सदियों से सदियों तक अमर रहते है।राशिद मलिक (जिला सचिव )ने कहा है कि गृहमंत्री के इस बयान पर देश मे सड़क से संसद तक विरोध प्रदर्शन जिस तरह हो रहा है इससे अमित शाह को स्वयं ही इस्तीफा दे देना चाहिए,सपा नेता विक्की देशवाल ने कहा की ज़ब ज़ब चुनाव आता है तो ये नेता खुद को बाबा सहाब के अनुयायी बताने मे पीछे नहीं हटते है, जिनका इस तरह बयान बाजी से दलित समाज के साथ साथ सर्वसमाज भी इस्तिफे की मांग करता है,रविन्द्र प्रधान जोगी (प्रदेश सचिव पिछड़ा वर्ग सपा )ने कहा की जिस संसद की गरिमा मे देश के पक्ष -विपक्ष नेतृत्व वाले नेता सदन नेता एक मज़बूत भारत की दिन रात सेवा करते है, ऐसे मे ग्रहमंत्री अमित शाह द्वारा कोई भी अनैतिक बयान निदनीय है, जिसकी आज देश से लेकर विदेश तक भी घोर निदा हो रही है।ज्ञापन देने मे इकराम राव (जिलाध्यक्ष मजदूर सभा )राशिद मलिक (जिला सचिव पि. व. सपा शामली )रविन्द्र पाल (जिलाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग सपा )राजन तेजान ( पूर्व जिलाध्यक्ष sc/st)रहीश मिर्जा (जिलाउपाध्यक्ष पि. व.)सतबीर सैनी, कृष्ण कश्यप, सचिन मलिक,पाल सिंह, सावन गौतम, इंतज़ार मंसूरी,संदीप शेरवाल,विक्की देसवाल, ऋतिक बौद्ध, बाबू मलिक, शौकीन अब्बाशी, डा. राजकुमार कश्यप,डा. अनुज सैनी, वकार राव, प्रमोद कश्यप ,बहन सारिका मलिक,आदि भारी संख्या मे सपा कार्यकर्ताओ ने जिलाधिकारी शामली को महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापण दिया।
0 टिप्पणियाँ