Ticker

6/recent/ticker-posts

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निकाला कैंडल मार्च

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निकाला कैंडल मार्च

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर - संभल में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को जाने से रोकने के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने देर शाम के अंदर मार्च निकाला।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज जिला अध्यक्ष संदीप सिंह राणा व महानगर अध्यक्ष वरुण शर्मा के संयुक्त नेतृत्व में कांग्रेसजन शाम को घंटाघर पर एकत्रित हुए । इस अवसर पर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी जी को कल संभल जाते हुए दिल्ली-उत्तर प्रदेश के गाजीपुर बॉर्डर पर प्रदेश पुलिस द्वारा रोके जाने का विरोध करते हुए एक कैंडल मार्च का आयोजन किया गया । कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने घंटाघर स्थित शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह के स्मारक पर मोमबत्तियां लगाकर उत्तर प्रदेश सरकार के तानाशाही रवैया के विरुद्ध नारेबाजी की । कार्यक्रम के पश्चात संभल में हुए दंगों में मारे गए नागरिकों की आत्मा की शांति हेतु 2 मिनट का मौन रखा गया। कैंडल मार्च में  जिला अध्यक्ष संदीप सिंह राणा, महानगर अध्यक्ष वरुण शर्मा, जिला प्रवक्ता गणेश दत्त शर्मा, नरेंद्र शर्मा, धर्मपाल जोशी, युवक कांग्रेस जिला अध्यक्ष गौरव वर्मा,अक्षय कुमार, इकराम खान, आरिफ खान, नसीब खान, अमरदीप जैन योगी बीरसैन उपाध्याय, रजनीश प्रधान, एससीएसटी विभाग के जिला अध्यक्ष मुनीश सहगल, अनूप ठकराल, प्रभजीत सिंह, अवनीश, राजन बिरला, आदित्य राणा, इरशाद प्रधान, पंडित सुमन शर्मा, चंद्रशेखर पासी, राकेश वर्मा, पवन, रवि, मुरसलीन मुद्दा, गुलशेर अल्वी आदि सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

टीम येलो ने टीम ग्रीन को 35 रन से हराकर जीता मैच