माँ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय, सहारनपुर अंतर महाविद्यालय एथलेटिक्स चयन ट्रायल हुआ सम्पन
रिपोर्ट मनोज कश्यप
सहारनपुर-माँ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय, सहारनपुर अंतर महाविद्यालय एथलेटिक्स चयन ट्रायल का आज समापन हो गया। चयन ट्रायल मे प्रतिभाग कर रहे खिलाड़ियो ने चयन के लिए पने खेल का शानदार प्रदर्शन किया।
अंतर महाविद्यालय एथलेटिक्स चयन ट्रायल के आयोजन सचिव एवं विश्वविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी प्रोफेसर संदीप गुप्ता ने बताया कि डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम सहारनपुर में आयोजित माँ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय, सहारनपुर अंतर महाविद्यालय एथलेटिक्स चयन ट्रायल के दूसरे दिन आईआईएमटी कॉलेज कीे प्राचार्य डॉ. अंजू वालिया ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर चयन ट्रायल का उद्घाटन किया। प्रोफेसर संदीप गुप्ता ने बताया कि चयन ट्रायल के दूसरे दिन सबसे पहले 21 किलोमीटर की हाफ मैराथन आयोजित की गई जिसमें एसडी कॉलेज मुजफ्फरनगर के गौतम तथा आईआईएमटी कॉलेज कोटा के अनिकेत ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। 10000 मीटर की महिला वर्ग की रेस में एसडी कॉलेज मुजफ्फरनगर की अश्विन कश्यप तथा एसवीएम कॉलेज मुजफ्फरनगर की प्रीति ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया 800 मीटर की पुरुष वर्ग की रेस में दून कॉलेज के अक्षय चंदेल तथा मोहम्मद अरहर ने तथा महिला वर्ग में श्री राम कॉलेज मुजफ्फरनगर की काजल तथा आशु ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। 400 मीटर बाधा दौड़ में पुरुष वर्ग में श्री राम कॉलेज मुजफ्फरनगर के सरवन कुमार तथा गोचर महाविद्यालय के विपुल कंबोज ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। 200 मीटर रेस के पुरुष वर्ग में श्री राम कॉलेज मुजफ्फरनगर के विजय कुमार तथा एसडी कॉलेज मुजफ्फरनगर के आयुष बालियान ने अच्छा प्रदर्शन किया महिला वर्ग में श्री राम कॉलेज मुजफ्फरनगर की आयशा प्रवीण तथा गोचर महाविद्यालय के प्राची त्रिवेदी ने उत्कृष्ट योगदान दिया।
चयन ट्रायल के समापन समारोह मे क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी अनिमेष सक्सेना, जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव डॉ. अशोक कुमार गुप्ता, ट्रायल के कोऑर्डिनेटर प्रोफेसर प्रवीण कादियान ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया व ऑफिशल्स को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान किया। क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी अनिमेष सक्सेना ने आयोजको के प्रयासो की जमकर प्रशंसा कीं। चयन ट्रायल मे निर्णायक मंडल मे मुख्य रेफरी की भूमिका भूपेंद्र सिंह तथा सहायक रेफरी की भूमिका एथलेटिक्स कोच लाल धर्मेंद्र प्रताप के द्वारा निभाई गई जबकि मुख्य ऑफिशियल की भूमिका में यशपाल पुंडीर, ईश्वर पाल सिंह, डॉक्टर अब्दुल अजीज खान, मनीष कुमार, रोहित पुंडीर, विवेक सेमल मैथ्यूज, सुनील कुमार उर्फ आचार्य भीम, डॉक्टर नीतू कुमार, दीक्षा, अनुज कुमार, आशुतोष, देवेंद्र, पॉपीन शेखर राणा, सुमित स्वामी, अंजली शर्मा, श्रुति सक्सेना, साक्षी, साहिल कुमार, सुमित कुमार का महत्वपूर्ण योगदान रहा। माँ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय, सहारनपुर अंतर महाविद्यालय एथलेटिक्स चयन ट्रायल का सफल संचालन आयोजन सचिव एवं विश्वविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी प्रोफेसर संदीप गुप्ता के द्वारा किया गया।
0 टिप्पणियाँ