Ticker

6/recent/ticker-posts

जिलाधिकारी ने किया बच्चों को पोलियो खुराक पिलाकर अभियान का शुभारंभ

जिलाधिकारी ने किया बच्चों को पोलियो खुराक पिलाकर अभियान का शुभारंभ

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल द्वारा पल्स पोलियों अभियान के शुभारंभ के अवसर पर बूथ का उ‌द्घाटन 08 दिसम्बर 2024 को पुलिस लाईन अस्पताल में 0-5 वर्ष के बच्चो को पोलियो की खुराक पिलाकर किया गया।
बूथ उद्घाटन के अवसर पर जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल ने कहा कि विभागीय कर्मचारियों एवं अधिकारियों व जन समुदाय के सहयोग से हमें इस कार्यक्रम में बहुत कामयाबी मिली है और उसी का नतीजा है कि हमारे जनपद में वर्ष 2009 के बाद कोई केस नही है तथा भारतवर्ष में वर्ष 2011 के बाद से कोई पोलियो का केस नहीं है। इस अवसर पर मौजूद सभी प्रभावशाली व समाजसेवियों से अपील की गयी कि उन घरों पर अवश्य जाकर बच्चों को पोलियो ड्राप पिलवायें, जो लोग पोलियो की खुराक अपने बच्चों को नहीं पिलाते है क्योंकि अगर एक भी बच्चा छूट जाता है तो दूसरे बच्चों को खतरा बना रहता है। इसलिए जनपद के प्रत्येक 0-5 वर्ष तक के बच्चे को पोलियो ड्राप पिलवाना अनिवार्य है। जिलाधिकारी द्वारा जनपद के सभी क्षेत्रवासियों से अपील की गयी कि अपने बच्चों को पोलियो की खुराक अवश्य पिलवाकर बच्चों को पोलियो जैसी गम्भीर बीमारी से सुरक्षा कवच प्रदान करें।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 प्रवीण कुमार द्वारा बूथ उद्घाटन के अवसर पर उपस्थित स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए सभी सम्भव प्रयास किये जायें तथा प्रतिरोधी घरों पर स्वयं जाकर उन्हें समझा बुझाकर उनके बच्चों को पोलियो ड्राप पिलवायें। उन्होंने कहा कि 0-5 वर्ष तक का कोई भी बच्चा पोलियो की दवाई से वंचित नहीं रहना चाहियें। हमें अपने जनपद में पोलियो प्रतिरोधी परिवारों को आवश्यक रूप से आच्छादित करना है।इस अवसर पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा० पूजा शर्मा, जोनल अधिकारी डा० अजेन्द्र मलिक, डा० सर्वेश सिंह, डी०सी०पी०एम० श्री ब्रजेश, डब्लू०एच०ओ० से एस०एम०ओ० डा० आनन्द गौतम, यूनिसेफ से डी०एम०सी० श्री अमित शर्मा व श्री मोहन लाल शर्मा, पी०सी०आई० से सुश्री गुलफशा, यू०एन०डी०पी० से श्री आनन्द पाण्डेय, सहारनपुर नगर से अपर शोध अधिकारीगण आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

पॉलीथिन का उपयोग वाले दवा विक्रेताओं पर लगाया जुर्माना