रेलवे ट्रैक पर क्षत-विक्षत पड़ा मिला एक व्यक्ति का शव
रिपोर्ट एसडी गौतम
नागल- सहारनपुर हरिद्वार रेलवे ट्रैक पर गांव रूपडी जुनारदार के निकट एक व्यक्ति का क्षत विक्षत शव मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।
मिली जानकारी के अनुसार संजय यादव 52 वर्ष पुत्र हरपाल सिंह निवासी ग्राम मंझौल जबरदस्तपुर थाना देवबंद जनपद सहारनपुर पिछले काफी समय से बीमार चल रहा था और उसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं था परिजनों ने बताया कि दो दिन पहले वह अपनी ससुराल थाना गागलहेड़ी क्षेत्र के गांव निवादा तिवाया आया था, ससुरालजनो का कहना है कि बुधवार रात वह बिना बताएं घर से निकल गया था जिस कारण वह उसकी तलाश में जुट गए थे बृहस्पतिवार दोपहर करीब 11:30 बजे उसका क्षत-विक्षत शव गांव रुपड़ी के निकट रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला जिसकी पहचान उन्होंने कपड़े एवं अन्य साक्ष्यों के आधार पर की। थाना प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेश्वर बौद्ध ने बताया कि हो सकता है कि किसी ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मृत्यु हुई है लेकिन फिर भी मृत्यु का सही कारण जानने के लिए मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
0 टिप्पणियाँ