ईमानदारी का परिचय देते हुए दो युवकों ने रुपयों से भरा पर्स लौटा कर की मिसाल कायम
रिपोर्ट-अमन मलिक
रामपुर मनिहारान-दो युवकों ने अपनी ईमानदारी का परिचय देते हुए रुपयों से भरा पर्स लौटा कर मिसाल कायम की है।पुलिस स्टाफ़ व क्षेत्रवासियों ने युवकों की खूब प्रशंसा की।
गौरतलब है कि मौहल्ला बंजारान निवासी आशु पुत्र जय विन्दर सिंह व कृष्ण सैनी पुत्र मुकेश कुमार सैनी को नगर के हाथी गेट के नज़दीक एक पर्स मिला।उन्होंने पर्स उठा कर खोल कर देखा तो उसमें 2500 रुपये नक़द व अन्य कागज़ात थे।पर्स में कोतवाली रामपुर मनिहारान में तैनात एसआई जसपाल सिंह की आईडी थी।दोनों युवक ईमानदारी का परिचय देते हुए कोतवाली पहुँचे और हैड मोहर्रिर अनूप सिंह को पर्स मिलने की जानकारी दी।हैड मोहर्रिर अनूप सिंह ने पर्स लेकर एसआई जसपाल सिंह को सूचना दी तो वह बहुत ख़ुश हुए और युवकों की ईमानदारी की तारीफ़ की।हैड मोहर्रिर अनूप सिंह ने बताया कि पर्स में पैसों के अलावा एसआई जसपाल के महत्त्वपूर्ण कागज़ात थे।युवकों ने सराहनीय कार्य किया है।कोतवाली पुलिस स्टाफ़ व क्षेत्रवासियों ने भी आशु और कृष्ण की प्रशंसा की।
0 टिप्पणियाँ