Ticker

6/recent/ticker-posts

ट्रक बेकाबू होकर रेस्टोरेंट के बिल्कुल बराबर में सड़क किनारे पलटा,राहगीरों ने बचाई दौड़कर अपनी जान

ट्रक बेकाबू होकर रेस्टोरेंट के बिल्कुल बराबर में सड़क किनारे पलटा,राहगीरों ने बचाई दौड़कर अपनी जान 

रिपोर्ट अमन मलिक

रामपुर मनिहारान-बाईपास रोड पर कपड़ो की कतरन से लदा एक तेज रफ्तार ट्रक तीव्र मोड़ पर बेकाबू होकर सड़क किनारे एक रेस्टोरेंट के नज़दीक पलट गया।हादसे में चालक परिचालक बाल-बाल बच गए। राहगीरों ने दौड़कर अपनी जान बचाई। लोगों ने बाईपास मोड़ पर स्पीड ब्रेकर बनाए जाने की मांग की है। 

बुधवार को पंजाब नंबर का एक ट्रक कपड़ो की कतरन भरकर लुधियाना से देवबंद जा रहा था। जैसे ही ट्रक रामपुर मनिहारान बाईपास रोड पर सिंगापुरियन रेस्टोरेंट के निकट पहुँचा। तभी तीव्र मोड पर तेज रफ्तार होने के कारण चालक स्टेयरिंग से अपना नियंत्रण खो बैठा। ट्रक बेकाबू होकर रेस्टोरेंट के बिल्कुल बराबर में सड़क किनारे पलट गया। गनीमत रही ट्रक रेस्टोरेंट में घुसने से बच गया।अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। घटना से अफरा तफरी मच गई। राहगीरों में भगदड़ मच गई। चालक व परिचालक ने ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई।सूचना पर एसआई देवेंद्र सिंह पुलिस टीम के साथ पहुँचे और घटना की जानकारी ली।बाद में क्रेन मंगा कर ट्रक सीधा कराया गया।पूर्व सपा नगर अध्यक्ष राशिद मलिक ने बताया कि यह पाँचवी घटना है ।तीव्र मोड़ होने के बावजूद कोई स्पीड ब्रेकर नहीं जिससे वाहन चालक तेज़ गति से चलते हैं और हादसे का अंदेशा बना रहता है।यदि तीन जगह स्पीड ब्रेकर बना दिए जाएं तो दुर्घटनाओं में कमी आएगी।रेस्टोरेंट स्वामी साजिद मलिक ने बताया कि रेस्टोरेंट के पीछे लेबर का कमरा है यदि ट्रक पेड़ न टकराता तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था। ऐसी जगह पर एक भी स्पीड ब्रेकर न होने से लोग परेशान हैं। बाईपास मार्ग से ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले छात्र छात्राएं व अन्य स्थानों को जाने वाले छोटे बड़े वाहन हर समय यहाँ से गुज़रते हैं।संजय राठी,आस मोहम्मद सैफी,मास्टर सोनू,रमेश धीमान, रामपाल सिंह,संजीव कुमार, राजू सैनी, इरफ़ान अहमद, आदि ने बाईपास मोड़ पर शीघ्र ही स्पीड ब्रेकर बनाए जाने की मांग की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

इस्लाहे मुआशरे सोसाइटी द्वारा नशा न करने के लिए लोगों को किया जागरूक