Ticker

6/recent/ticker-posts

अतिक्रमण हटाओ अभियान में सामान जब्त किया, नौ हजार जुर्माना वसूला

 अतिक्रमण हटाओ अभियान में सामान जब्त किया, नौ हजार जुर्माना वसूला

छह किलो पॉलीथिन जब्त किया और चार हजार जुर्माना वसूला

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-नगरायुक्त संजय चौहान के निर्देश पर नगर निगम ने आज घंटाघर से कोर्ट रोड पर कचहरी पुल तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। अभियान के दौरान करीब दो दर्जन दुकानों से अस्थायी अतिक्रमण हटाते हुए करीब नौ हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया और अनेक दुकानों से सामान जब्त किया गया। पॉलीथिन के खिलाफ अभियान चलाते हुए भी छह किलो पॉलीथिन जब्त कर चार हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। 
प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल एच बी गुरंग के नेतृत्व में घंटाघर कोर्ट रोड पहंुचा तो अतिक्रमणकारी दुकानों में हड़कंप मच गया। कुछ दुकानदारों ने आनन-फानन में सड़क पर रखा सामान दुकानों के भीतर फेंक लिया। एक दर्जन दुकानों से 5900/- जुर्माना वसूला गया। जबकि कई दुकानों से मोटर साइकिल टायर, कुर्सी व बोर्ड आदि जब्त कर निगम लाये गए। जबकि कुछ अन्य दुकानदारों पर भी अतिक्रमण हटाते हुए तीन हजार रुपये जुर्माना किया गया। इसके अलावा अम्बाला रोड व मानकमऊ में पॉलीथिन अभियान चलाया। अभियान के दौरान छह किलो पॉलीथिन जब्त किया गया और चार हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। कार्रवाई के दौरान प्रवर्तन दल के कैप्टन नरेश चंद, सफाई निरीक्षक सुधाकर, ज्योति व आशीष, मनोज, नीरज आदि शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

पॉलीथिन का उपयोग वाले दवा विक्रेताओं पर लगाया जुर्माना