गाँव दर गाँव बह रही विकास की गंगा।जनता की आवश्यकतानुसार कराए जा रहे विकास कार्य-विजयपाल सिंह
रिपोर्ट अमन मलिक
रामपुर मनिहारान-ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विजयपाल सिंह ने कहा कि गाँव दर गाँव विकास की गंगा बह रही है। विकास खण्ड द्वारा क्षेत्र के लोगों की आवश्यकतानुसार विकास कराया जा रहा है।
ब्लॉक रामपुर मनिहारान प्रमुख गीता रानी के प्रतिनिधि विजयपाल सिंह ने ब्लॉक क्षेत्र के गाँव मदनुकी के मजरे सिकंदरपुर में सीसी सड़क व अंत्येष्ठि स्थल के निर्माण कार्य का लोकार्पण किया।ग्रामीणों ने विजयपाल सिंह का भव्य स्वागत किया।संबोधित करते हुए ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विजयपाल सिंह ने कहा कि हमारी सोच केवल विकास की रही है।ताकि जनता ने जिस विश्वास और प्रेम से हमें चुना है हम उनकी अपेक्षाओं पर खरे उतर सकें।उन्होंने कहा कि सड़क नाली व अन्य विकास कार्यो के साथ साथ हमने अंत्येष्ठि स्थल पर भी विशेष ध्यान दिया है।कई स्थानों पर अंत्येष्ठि स्थल दुर्दशा में थे रास्ते सही नहीं थे या अंतिम संस्कार में आने वालों के खड़े होने की व्यवस्था नहीं थी।हमने इस समस्या को दूर करने का संकल्प लिया और विभिन्न क्षेत्रों में कार्य पूर्ण कराया विजयपाल सिंह ने कहा कि ब्लॉक के सभी गाँवों में विकास की गंगा बह रही है।उन्होंने कहा कि ब्लॉक क्षेत्र में जहाँ भी जैसी भी आवश्यकता होगी उसके अनुसार विकास कराया जाएगा।हम सभी को साथ लेकर चलेंगे।ग्रामीणों ने ब्लॉक प्रमुख गीता रानी और विजयपाल सिंह का आभार प्रकट किया।इस दौरान प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष अनुज प्रधान, चन्द्रपाल सिंह,रविंद्र चौधरी, तेजपाल सिंह,सलमान अहमद,रिहान अहमद,मनोज कुमार, अमित कुमार, अंकित चौधरी आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ