नगरायुक्त ने रैन बसेरो और अलाव स्थलों का लिया जायजा
रात आठ बजे से दस बजे तक सड़कों पर घूमे नगरायुक्त
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर- नगरायुक्त संजय चौहान ने कड़ाके की ठंड के बावजूद रात आठ बजे से दस बजे तक सड़कों पर घूम-घूमकर नगर निगम द्वारा महानगर में जलाये जा रहे अलावों का जायजा लिया और रैन बसेरों का भी निरीक्षण किया। अपर नगरायुक्त राजेश यादव व सहायक नगरायुक्त शिवराज सिंह भी इस दौरान साथ रहे।
नगरायुक्त ने सभी निर्धारित अलाव स्थलों पर समय से लकड़ी पहुंचाकर अलाव जलवाने के निर्देश दिए। नगरायुक्त संजय चौहान ने रात करीब आठ बजे जनमंच परिसर स्थित स्थायी एवं अस्थायी रैन बसेरों का निरीक्षण किया। उन्होंने रैन बसेरों में आने वाले लोगों के आमद रजिस्टरों का निरीक्षण किया और आईडी आदि की जानकारी ली। उन्होंने रैन बसेरे में पेयजल, शौचालयों, बैड एवं रजाईयों आदि का निरीक्षण करते हुए रैन बसेरों में ठहरे लोगों से भी सुविधाओं के सम्बंध में फीडबैक लिया। सभी लोगों ने निगम द्वारा की गयी व्यवस्थाओं की सराहना की। जनमंच के पीछे सुमन हाल में बनाये गए अस्थायी रैन बसेरे में जमीन पर लगाये गद्दों के स्थान पर प्लाई वाले फोल्डिंग बैड लगवाने के निर्देश दिए और उसमें ठहरने वाले लोगों की संख्या की क्षमता बढ़ाने पर भी जोर दिया। इसके बाद नगरायुक्त ने कचहरी तिराहा, रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड, जिला अस्पताल, बेहट रोड सहित एक दर्जन से ज्यादा अलाव स्थलों का निरीक्षण किया। उन्होंने अलाव सूची से औचक दाबकी जुनारदार अलाव स्थल का चयन किया और दाबकी जुनारदार जा पहुंचे। वहां पानी की टंकी के निकट अलाव जलता देख उन्होंने संतोष व्यक्त किया। नगरायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अलाव ऐसे स्थानों पर जलाये जाएं जहां उनका सही उपयोग हो सके। उन्होंने शहर के प्रमुख 50 अलाव स्थलों पर ‘सार्वजनिक अलाव नगर निगम’ के फलेक्स लगाने और उन पर वहां डाली जाने वाली लकड़ी की मात्रा लिखने के भी निर्देश दिए। नगरायुक्त द्वारा पूछे जाने पर उद्यान प्रभारी शिवराज सिंह ने बताया कि अलाव के लिए निगम द्वारा पेड़ों के कटान से एकत्रित लकड़ी के अलावा 12 सौ कुवंटल लकड़ी अभी तक खरीदी गयी है और लोगों को राहत पहंुंचाने के लिए पूरे महानगर में 180 अलाव जलवाए जा रहे है। नगरायुक्त ने कहा कि यदि लकड़ी डालने वाली गाड़ी, लकड़ी और अन्य संसाधन की आवश्यकता हो तो वह बढ़ायी जाएं लेकिन अलाव स्थलों पर लकड़िया समय से पहुंचा कर अलाव जलवाये जाएं। उन्होंने कहा कि भीषण सर्दी में सार्वजनिक अलाव राह चलते लोगों के लिए एक बड़ा सहारा होते हैं।*******************************************-**
अग्निवीर अभ्यर्थियों को भी रैन बसेरो का सहारा
सहारनपुर- अग्निवीर अभ्यर्थियों को रैन बसेरो से बड़ी राहत मिली है। नगरायुक्त संजय चौहान ने रैन बसेरों का निरीक्षण किया तो स्थायी व अस्थायी रैन बसेरों में सैकड़ों की तादाद में बागपत, शामली, मुजफ्फरनगर व नजीबाबाद आदि नगरों के अग्निवीर अभ्यर्थी आराम करते मिले। नगरायुक्त ने उनसे बातचीत की और पूछा कि उनसे किसी ने कोई पैसा तो नहीं लिया है? सभी ने एक स्वर से इंकार करते हुए निगम द्वारा की गयी व्यवस्थाओं की सराहना की।
0 टिप्पणियाँ