क्षेत्रीय खेल कार्यालय द्वारा जिला स्तरीय जूनियर क्रिकेट (बालक) प्रतियोगिता आयोजित
रिपोर्ट मनोज कश्यप
सहारनपुर-खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशानुसार क्षेत्रीय खेल कार्यालय, सहारनपुर द्वारा दो दिवसीय जिला स्तरीय जूनियर क्रिकेट बालक प्रतियोगिता का आयोजन अनिमेष सक्सेना क्रीडाधिकारी के दिशा निर्देशन में किया गया। प्रतियोगिता में जनपद की आठ टीमों ने प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता का पहला मैच सेंट मैरी स्कूल और सहारनपुर स्पोर्ट्स क्रिकेट अकादमी के मध्या खेला गया जिसमें सेंट मैरी स्कूल ने 12 ओवर में 110 रन बनाएं और सहारनपुर स्पोर्ट्स क्रिकेट अकादमी की टीम 10 ओवर में 80 रन बनाकर आउट हो गई। दूसरा मैच बजाज इंटरनेशनल स्कूल और शिवालिक स्पोर्ट्स अकादमी के बीच खेला गया जिसमें बजाज इंटरनेशनल स्कूल ने आठ ओवर में 95 रन बनाए और शिवालिक स्पोर्ट्स अकादमी की टीम सात ओवर में 78 रन बनाकर आउट हो गई। तीसरा मैच यूथ क्रिकेट अकादमी और सुपरस्टार क्रिकेट अकादमी के मध्य खेला गया जिसमें यथ क्रिकेट अकादमी ने 11 ओवर में 122 रन बनाए वही सुपर स्टार अकादमी की टीम 10 ओवर में 105 रन बनाकर आउट हो गई। शेष मैच कल 10 दिसम्बर 2024 को खेले जायेंगें। प्रतियोगिता का फाइनल मैच अभी होना बाकी है। जिला स्तरीय जूनियर क्रिकेट (बालक) प्रतियोगिता में मुस्तकीम अंसारी, समीर खान, लाल धर्मेन्द्र प्रताप, शिव नन्दन, अमित कुमार, शाहरून सैफी, विष्णु चाहर, शाकिर अहमद आदि उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ