दलित हिताय संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय धींगरा के नेतृत्व में नगर निगम अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
ज्ञापन के माध्यम से संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय धींगरा ने कहा कि अति दलित हिताय संगठन आपका ध्यान देहरादून रोड स्थित राकेश कैमिकल पुलिस चौकी के सामने संगठन द्वारा बनवाये गये भगवान वाल्मीकि चौक को नगर निगम ने एक वर्ष के अंतराल में ध्वस्त कर दिया गया था। जिसके विरोध में हमारे द्वारा कई बार नगर निगम अधिकारियों से वार्ता की गयी तथा पुनः चौक के निर्माण के लिए कहा गया ।महोदय बार-बार आग्रह करने के बावजूद भी आज तक उक्त चौक का निर्माण नहीं कराया जा रहा है। संगठन आपसे मांग करता है कि कृपया उक्त चौक की आख्या / दस्तावेज भी उपलब्ध करायी जाये ताकि यह पता चल सके इस स्थान पर वाल्मीकि चौक इंद्राज है। यह भी बताया जाए कि कब तक उक्त चौक का निर्माण कराया जायेगा। तत्कालीन सांसद श्री राघव लखनपाल शर्मा के समक्ष अति दलित हिताय स्थापना दिवस 3 सितम्बर 2018 को मांग की गयी थी और उक्त मांग को श्री शर्मा द्वारा स्वीकृति भी प्रदान कर दी गयी थी कि उक्त चौक का निर्माण भगवान वाल्मीकि चौक के नाम पर किया जायेगा।यह चौक हमारी आस्था का प्रतीक है, इसलिए किसी भी सूरत में हम अपनी आस्था से खिलवाड़ नहीं होने देंगे। यदि हमारी इस मांग को पूरा नहीं किया जायेगा तो संगठन सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने को बाध्य होगा। समाज का प्रत्येक व्यक्ति इस आंदोलन में संगठन के साथ है। इसलिए आपसे आग्रह है कि सहानुभूतिपूर्वक विचार कर अतिशीघ्र चौक का निर्माण करवाया जाये।संगठन पुनः आपसे मांग करता है कि उक्त चौक का निर्माण अतिशीघ्र कराया जाये। संगठन एवं समस्त वाल्मीकि समाज आपका हृदय से आभारी रहेगा।प्रदर्शनकारियों में मुख्य रूप से अमरदास, सोनू, मोनू, विकास, रामनाथ, काका, सुभाष, रवि कल्याण, चौ. तिलकराज, रजनीश, सुधीर, विकास बिरला, गुडडू, रवि, दीपक, सौरभ, बंटी, गोपाल घावरी, विकास सापरा, नितिन, उमेश आदि शामिल रहें
0 टिप्पणियाँ