अपर निदेशक द्वारा किया गया जिला टीबी विभाग का औचक निरक्षण
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर -अपर निदेशक डॉक्टर मिनेश कुमार चावला द्वारा जिला अस्पताल,में बनाए गये रैन बसेरा का औचक निरीक्षण किया।
प्रमुख अधीक्षक द्वारा बताया गया कि अभी रैन बसेरा में 8 बेड कंबल एवं तकिए के साथ उपलब्ध है जो कि बढ़ाकर आगामी दो दिवसों के अंदर 18 कर दिए जाएंगे। तत्पश्चात अपर निदेशक महोदय द्वारा जिला क्षय रोग अधिकारी डॉक्टर सर्वेश कुमार के साथ आगामी टीबी से संबंधित 100 दिन कैंपेन के बारे में पूछताछ कर प्रशिक्षण, गोद लिए हुए रोगियों की संख्या, डीबीटी आदि के बारे में जानकारी ली गई। जनपद में विभिन्न सहयोगी संस्थाओं, यूनिवर्सिटी आदि के द्वारा अभी तक 2004 रोगियों को गोद लिया गया है,तत्पश्चात जिला टीबी सेनिटोरियम में चिकित्सा अधीक्षक को वार्डों की साफ सफाई, शौचालयों की साफ सफाई, लेब मशीनों, अग्निशामक यंत्रों एवं ऑक्सीजन सिलेंडर की पूर्ण क्रियाशीलता एवं उपलब्धता हेतु निर्देशित किया गया।निरीक्षण के दौरान जिला क्षय रोग अधिकारी, चिकित्सा अधीक्षक, एवं विनोद कुमार मंडलीय अनुश्रवण एवं मूल्यांकन अधिकारी मौजूद रहे, अपर निदेशक द्वारा पूछी गयी जानकारी के सापेक्ष उन्हे वरिष्ठ क्षय रोग लैब प्रयावेक्षक एम पी सिंह चावला द्वारा बताया गया कि जिले की समस्त सरकारी प्रयोगशालाये जेड एन माइक्रोसकॉपी युक्त, एल इ डी माइक्रोसकॉपी युक्त, ट्रूनाट, सीबीनाट सभी किर्याशील हैँ, इस मौके पर जिला क्षय रोग अधिकारी डा सर्वेश कुमार, टीबी सेनेटोरियम सुप्रीटेंडेंट डा अखिल टंडन भी मौजूद रहे
0 टिप्पणियाँ