Ticker

6/recent/ticker-posts

सांसद इमरान मसूद ने ईसाई समाज को चर्च में जाकर क्रिसमस की बधाई दी

 सांसद इमरान मसूद ने ईसाई समाज को चर्च में जाकर क्रिसमस की बधाई दी

क्रिसमस का त्यौहार आपसी भाइचारे और त्याग का संदेश देता है-हाजी फज़लुर्रहमान

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-क्रिसमस डे के मौके पर सांसद इमरान मसूद ,पूर्व सांसद ने पूर्व विधायक वीरेन्द्र ठाकुर के साथ नगर के विभिन्न चर्च में पहुंचकर ईसाई समाज के लोगों को क्रिसमस की मुबारकबाद पेश की
इस मौके पर बोलते हुए सांसद इमरान मसूद ने कहा कि ईसाई समुदाय के लिए हर वर्ष 25 दिसंबर का क्रिसमस त्योहार प्रसन्नता से मनाते हैं। क्रिसमस त्योहार हमें दया, करुणा और आपसी भाईचारा की सीख देती है। पूर्व सांसद व समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता हाजी फज़लुर्रहमान ने क्रिसमस के अवसर पर सहारनपुर नगर के विभिन्न चर्च में पहुंचकर ईसाई समाज के लोगों को क्रिसमस की मुबारकबाद पेश की। इस दौरान पूर्व विधायक वीरेन्द्र ठाकुर भी साथ रहे। ईसाई समाज द्वारा इस अवसर पर पूर्व सांसद हाजी फज़लुर्रहमान व पूर्व विधायक वीरेन्द्र ठाकुर को सम्मानित भी किया गया। पूर्व सांसद हाजी फज़लुर्रहमान ने कहा कि क्रिसमस का त्यौहार हमें आपसी भाइचारे और त्याग का संदेश देता है। आज देश में नफरत का जो माहौल फैलाया जा रहा है, लोगों के बीच दूरियां पैदा की जा रही हैं, इसे प्यार और मोहब्बत से ही खत्म किया जा सकता है। हमें उन ताकतों को पहचानकर उनका बॉयकॉट करना चाहिए जो दो भाइयों के बीच नफरत पैदा कर रही हैं। पूर्व सांसद हाजी फज़लुर्रहमान ने ईसाई समाज को शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों के लिए भी बधाई दी। इस दौरान फादर जॉन मैडोनका, पास्टर संजय एबल, पास्टर राजन पिल्लई, पास्टर सुनील उन्नीकृष्णन, पास्टर जॉन दयाल, सैयद हस्सान आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

महानगर में 25 जनवरी तक चलेगा ‘स्वच्छ एवं प्लास्टिक मुक्त शहर अभियान