Ticker

6/recent/ticker-posts

नव वर्ष के आगमन पर हुई भव्य भजन संध्या में श्रद्धालु साई नाथ के रंग में रंगे रहे

 नव वर्ष के आगमन पर हुई भव्य भजन संध्या में श्रद्धालु साई नाथ के रंग में रंगे रहे

रिपोर्ट-रवि बक्शी

सहारनपुर-माल गोदाम रोड स्थित उत्तर रेलवे नाटक क्लब के हाल में साई पादुका सेवा परिवार के द्वारा नव वर्ष 2025 के शुभ आगमन के अवसर पर भव्य साई संध्या का आयोजन किया गया। 

संगीतमय साई संध्या का शुभ आरंभ श्रीमती उमा बख्शी ने साई ज्योति प्रज्वलित की तत्पशतात मनोज रही ने अपनी दमदार आवाज में गणेश वंदना के साथ हनुमान चालीसा का पाठ किया। नगर के प्रसिद्ध भजन गायक सतीश शाह ने साई जी की महिमा का गुनगान किया। कार्यक्रम संयोजक साईनिष्ठ रवि बख्शी ने साई आना मेरे भी घर "भजन सुनाकर सभी का मन मोह लिया। 

नगर की सुप्रसिद्ध भजन गायिका हिमांशी कौशल ने साईजी के एक से बढ़कर एक करणप्रिय भजनों की प्रस्तुति देकर महिलाओं को झूमने पर मजबूर कर दिया ।कड़ाके की ठंड में सभी भक्त पूरी तरह से साईनाथ के रंग में रंगे रहे। इस अवसर पर संस्था द्वारा सतीश शाह, डॉक्टर आर. एस.त्यागी,मनीष अरोड़ा,प्रवीण चाँदना,  प्रवीण गौतम  व हिमांशी कौशल को स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया गया। आरती के उपरांत बाबा की हांडी का खिचड़ीप्रसाद वितरण किया गया। भजन संध्या में मुख्य रूप से राना सिंधु, राजीव शर्मा ,आशु सिंधु ,पंकज ग्रोवर ,राजकुमार भाटिया, विमल पटपटिया, नंद किशोर घई,दिनेश दत्ता, अमित ग्रोवर ,सुरेश अरोरा, मनप्रीत सिंह दुआ, आलोक गुप्ता ,विनोद मिगलानी ,विनय बक्शी ,कृष्ण खुराना, हरीश अरोड़ा, नीरज कामरा, पुनित बब्बर ,संजय दत्ता, अरुण सूरी, यशपाल मेहंदीरता,  राकेश सिन्हा, हर्ष शर्मा, सुमित धवन, यशपाल त्रिहेन, किशोर पराशर, विभोर बत्रा ,लोकेश अरोड़ाआदि उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

भारत पूरे विश्व में शांति और आध्यात्म स्थापित करेगा - डाँ असलम खान