Ticker

6/recent/ticker-posts

मंगलवार से मेला गुघाल स्थल पर लगेगा मंगल बाजार

 मंगलवार से मेला गुघाल स्थल पर लगेगा मंगल बाजार

सर्वे के बाद मंगल बाजार के लिए जनमंच में थडे़ वालों को दिए गए टोकन 

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर- कल मंगलवार को मंगल बाजार मेला गुघाल स्थल पर लगेगा। नगर निगम द्वारा मेला गुघाल में थड़े लगाने के लिए जनमंच में कल और आज दुकानदारों को लॉटरी सिस्टम से टोकन दिए गए। आज सोमवार तक 411 थडे़ वालों को टोकन दिए जा चुके हैं। 

नगर निगम द्वारा रायवाला से मंगल बाजार हटाया गया था। हटाये गए थडे़ दुकानदारों द्वारा विकल्प के रुप में स्थान उपलब्ध कराने की मांग पर महापौर डॉ. अजय कुमार व नगरायुक्त संजय चौहान ने मेला गुघाल स्थल पर विकल्प के रुप में स्थान दिये जाने का आश्वासन दिया था। नगरायुक्त संजय चौहान के निर्देश पर उसी आश्वासन को क्रियान्वित करते हुए नगर निगम के राजस्व विभाग द्वारा लोहानी सराय, शहीद गंज, नेहरु मार्किट, जुबली पार्क, रायवाला, भगतसिंह मार्ग आदि पर सर्वे किया गया। सर्वे के दौरान रायवाला पर 275 ठिये वाले और 126 रेहड़ी वाले यानि कुल 401 वेंडर चिह्नित किये गए। जबकि बाकि बाजारों एवं स्थानों पर 931 वेंडर चिह्नित किये गए। इनमें 910 ठिये वाले और 21 रेहड़ी वाले शामिल रहे। कुल 1332 वेंडरों में 105 रुडकी व हरियाणा के वेंडर सामने आये हैं। उक्त वेंडरों में कुल 147 रेहड़ी वाले चिह्नित हुए है। 

अतिक्रमण प्रभारी सुधीर शर्मा ने बताया कि बाह्य व रेहड़ी वाले वेंडरों को अलग करने के बाद 1080 ठिये( फड़ ) वालों को मेला गुघाल स्थल पर सात फुट चौड़ा स्थान उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 890 स्थानों पर नंबरिंग कर दी गयी है और अभी नंबरिंग का कार्य जारी है। शर्मा ने बताया कि लोहानी सराय, शहीद गंज, नेहरु मार्किट, जुबली पार्क, रायवाला, भगतसिंह मार्ग पर कल मंगलवार को कोई मंगल बाजार नही लगेगा। उन्होंने कहा कि जिन थडे़ वालों को निगम द्वारा मेला गुघाल स्थल के लिए टोकन दिए गए है वे कल से मेला गुघाल स्थल पर जाकर अपना थड़ा लगा सकते हैं। टोकन देने का कार्य कल मंगलवार को भी जनमंच में जारी रहेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

नेशनल गेम्स के लिए दीपक गुप्ता को अंतर्राष्ट्रीय रेफ़री के रूप में किया आमंत्रित