Ticker

6/recent/ticker-posts

भारतीय निष्काम सेवा मण्डल लोगों की सेवा के लिए तत्पर है-राजा जैन

भारतीय निष्काम सेवा मण्डल लोगों की सेवा के लिए तत्पर है-राजा जैन

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-भारतीय निष्काम सेवा मण्डल परिवार के सदस्यो द्वारा आज दिनाँक 8 दिसम्बर दिन रविवार को प्रातः 7 बजे चाय नास्ते का  सेवा वितरण कार्य सहारनपुर रेलवे स्टेशन पर किया गया

मण्डल के अध्यक्ष राजा जैन ने बताया हमारा मण्डल परिवार एक निजी समाजिक संस्था है,जो कि समय समय पर धार्मिक व सामाजिक सेवा कार्य मैं बढ़चढ़ कर हिस्सा लेती है, हम मण्डल के सभी सदस्य हर माह  सेवाकार्य व अनेकों निस्वार्थ सेवा भाव के कार्यक्रम आयोजित करते है,जिसके फलस्वरूप आज हमने शीत लहर के तहत स्टेशन पर प्रातः गर्मा गर्म चाय नास्ते का वितरण किया।।मण्डल के संयोजक विपुल वर्मा ने बताया कि ये सेवा कार्य अब शीत लहर के चलते हम हर सप्ताह करते रहेंगे,अलग अलग स्थानों मैं ये सेवा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा,जिस प्रकार जिला प्रशासन शीत लहर के चलते गरीब बेसहारा लोगो के लिए रेन बसेरों की व्यवस्था कर रहा है,हम भी मण्डल के द्वारा उनके लिए प्रातःकाल मैं चाय व नास्ते की समुचित व्यवस्था भिन्न भिन्न स्थानों मैं करेंगेआज चाय वितरण मैं मुख्य रूप से मण्डल के अध्यक्ष राजा जैन,महामंत्री दीपक गुप्ता, कोषाध्यक्ष आशीष गुप्ता,संयोजक विपुल वर्मा, कार्यक्रम संयोजक गौरव नारंग,एवं आयुष जैन,पुनीत जैन,सिद्धार्थ जैन,सात्विक नारंग आदि मौजूद रहे।।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

स्पिक मैके के द्वारा कार्यक्रम में पद्मश्री उस्ताद शाहिद परवेज़ जी ने दी प्रस्तुति