Ticker

6/recent/ticker-posts

एसबीबीए क्रिकेट एकेडमी ने स्ट्राइकर क्रिकेट एकेडमी को हराकर हासिल की जीत

एसबीबीए क्रिकेट एकेडमी ने स्ट्राइकर क्रिकेट एकेडमी को हराकर हासिल की जीत

रिपोर्ट मनोज कश्यप

सहारनपुर-श्री भूतेश्वर इंटर कॉलेज ग्राउंड पर आयोजित सेठ घनश्याम दास गुप्ता मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में एसबीबीए क्रिकेट एकेडमी ने देवबंद की स्ट्राइकर क्रिकेट एकेडमी को 75 रन से हराकर जीत लिया। ऑल राउंड प्रदर्शन करने वाले मोंटी को मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

शुक्रवार को श्री भूतेश्वर इंटर कॉलेज मैदान पर शुरू हुई सेठ घनश्याम दास गुप्ता मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन सहारनपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट  एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव गुप्ता, सेठ घनश्याम दास गुप्ता चेरिटेबल ट्रस्ट के पदाधिकारी विजय कुमार गुप्ता , प्रदीप गुप्ता और संजय गुप्ता द्वारा फीता काटकर किया गया।टूर्नामेंट का पहला मैच स्ट्राइकर क्रिकेट एकेडमी देवबंद और एसबीबीए क्रिकेट एकेडमी (बी) के बीच खेला गया।स्ट्राइकर क्रिकेट एकेडमी की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की ।पहले बल्लेबाजी करते हुए एसबीबीए क्रिकेट एकेडमी ने अपने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 227 रन बनाए। एसबीबीए एकेडमी की ओर से आगेश ने 78 रन, कमल और मोंटी ने 30–30 रनों का योगदान दिया। स्ट्राइकर क्रिकेट एकेडमी की ओर से सौरभ ओर तनवीर ने 2–2 विकेट लिए। 228 रनों के लक्ष्य  का पीछा करने उतरी स्ट्राइकर क्रिकेट एकेडमी 14.5 ओवर का 152 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।इस तरह से एसबीबीए क्रिकेट एकेडमी ने यह मैच 75 रनों से जीत लिया। स्ट्राइकर क्रिकेट एकेडमी की ओर से अमन पुंडीर ने 40 रन ओर नौमान राणा ने 34 रन बनाए। एसबीबीए क्रिकेट एकेडमी की ओर से मोंटी और शोएब ने 3–3 विकेट लिए। मैन ऑफ़ द मैच मोंटी को चुना गया । इस मौके पर भूतेश्वर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य नेत्रपाल सिंह , स्कूल प्रबंधक  निमित गुप्ता , एस के अग्रवाल , महेश गुप्ता , राजेश गुप्ता , पंकज गुप्ता , शैलेंद्र भूषण गुप्ता , किशन कुमार गुप्ता , प्रेम बिहारी बंसल , रणधीर कपूर , राजीव गोयल (टप्पू) , भूपेंद्र कच्छल, मनोज वर्मा, आदि मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

उत्तर प्रदेश नर्सिंग होम एसोसिएशन का हुआ कार्यकारिणी का गठन