स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया गया तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम का आयोजन
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत जिला विकास अधिकारी श्री सुमीत राजेश महाजन (आई० पी० एस०) की अध्यक्षता मे, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 प्रवीण कुमार , जिला पंचायती राज अधिकारी श्री आलोक शर्मा सहारनपुर एंव नोडल अधिकारी तम्बाकू नियन्त्रण कार्यक्रम श्रीमति शिवांका गौड सहारनपुर के द्वारा जनपद के ग्राम विकास अधिकारियों/ ग्राम सचिवों की 02 दिवसीय उन्मुखीकरण/ कार्यशाला का आयोजन किया गया
कार्यशाला में जिला तम्बाकू नियन्त्रण कार्यक्रम से श्री मुदस्सर अली (जिला सलाहकार) के द्वारा सभी जनपद के 06 विकास खंडों से आए अधिकारियों को आॅडिया/विज्युवल के माध्यम से ग्रामों को ‘‘तम्बाकू मुक्त ग्राम ‘‘ के मानको एंव तम्बाकू उत्पादो के उपभोग से होने वाले दुष्प्ररिणामो के सम्बन्ध में जानकारी दी । समस्त अधिकारियों को यह भी जानकारी दी गयी कि शिक्षण संस्थनो के 100 मीटर के दायरे में तम्बाकू उत्पादो का विक्रय करने वाले विक्रेताओ पर कानूनी कार्यवाही की जाती है। ग्रामों मे किसी भी शिक्षण संस्थान के पास तम्बाकू विक्रेताओं पर ओर सार्वजनिक स्थानों पर तम्बाकू उत्पादों का उपयोग करने वाले व्यक्तियों पर उचित कानूनी कार्यवाही करने हेतु उक्त जानकारी उपलब्ध करायी गई । मुख्य विकास अधिकारी जी के द्वारा कार्यशाला मे उपस्थित सहायक विकास अधिकारी ओर सचिवों को प्लान बनाकर अपने अधीनस्थ ग्राम पंचायतों / ग्रामों को तम्बाकू मुक्त घोषित करने के लिए मानदंडों को पूरा कर उक्त सूचना जिला स्तर पर प्रेषित करने के लिए निर्देशित किया गया | जिला पंचायती राज अधिकारी जी के द्वारा कार्यशाला मे उपस्थित समस्त अधिकारियों को उक्त कार्यक्रम हेतु ग्राम सभाए, समिति गठित करने हेतु, प्रचार प्रसार करने एवं 12 मानदंडों को किरयान्वित करने के कार्य को प्राथमिकता देते हुए उक्त कार्य की सूचना जनपद स्तर पर प्रेषित करने हेतु निर्देशित किया गया | मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 प्रवीण कुमार जी के द्वारा 06 विकास खंडों से आए समस्त ग्राम विकास अधिकारियों / ग्राम सचिवों को कोटपा अधिनियम – 2003 को अपने अधीनस्थ ग्रामों मे क्रियान्वित करने के लिए तम्बाकू नियंत्रण ग्राम समन्वय समिति को गठित करने के उपरांत राज्य सरकार के द्वारा 12 मानको को पूरा करने के लिये निर्देशित किया गया | तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम नोडल अधिकारी श्रीमती शिवांका गौड के द्वारा जानकारी दी गई की जनपद के ग्रामों को ‘‘तम्बाकू मुक्त‘‘ घोषित करने के लिए शासन द्वारा निर्धारित 12 मानकों को पूरा करने हेतु ग्राम सभाओ का आयोजन किया जाए एवं ग्राम को तम्बाकू मुक्त घोषित करने हेतु समिति के द्वारा प्रस्ताव रखा जाए| उनके द्वारा सभी को बताया गया की आप के द्वारा जनपद स्तर पर सभी सूचनाए प्रशासन को उपलब्ध कराई जाएंगी एवं जनपद प्रशान द्वारा राज्य स्तर पर प्रेषित की जाएंगी | उक्त कार्यशाला में जिला पंचायती राज विभाग से देव भास्कर पाण्डेय जी , एन सी डी सेल से श्री लोहित भारती (एफ० एल० सी०), डाॅ0 बुशरा अन्सारी (साइक्लोजिस्ट), श्रीमती कविता कुमारी(सोशल वर्कर) और श्री अंकुर शर्मा (डी0ई0ओ0)आदि उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ