Ticker

6/recent/ticker-posts

महापौर ने किया अनमोल नगर में सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ

 योगी सरकार आसान कर रही आवागमन की सुविधाएं

महापौर ने किया अनमोल नगर में सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-महापौर डॉ. अजय कुमार ने आज वार्ड 39 के अनमोल नगर में 15 लाख रुपये की लागत से निर्मित सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि वार्डो में बनायी जा रही सड़कों से शहर के विकास को एक नया आयाम मिलेगा।

वार्ड 39 अनमोल नगर में नगर निगम द्वारा निर्मित की जाने वाली सड़क निर्माण कार्य का वेद मंत्रोच्चार के बीच सड़क पर गंेती मारकर व नारियल फोड़कर शुभारंभ किया। सड़क निर्माण पर करीब 15 लाख रुपया व्यय होगा। महापौर ने कहा कि इस सड़क के निर्माण से क्षेत्र के लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी तथा वार्डो में बनायी जा रही सड़कों से शहर के विकास को एक नया आयाम मिलेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में विकास की गंगा बह रही है। प्रदेश में सड़कों का जाल बिछाकर जहां लोगों को आवागमन की सुविधाओ बहुत आसान बना दिया गया है वहीं प्रदेश का औद्योगिक विकास भी तेजी से हो रहा है। कार्यक्रम में क्षेत्रीय पार्षद राजकुमार शर्मा, बूथ अध्यक्ष अमित चौहान के अलावा गौतम सैनी, शिवमंगल सहित क्षेत्र के अनेक गणमान्य लोग शामिल रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

समाजसेवी मतलूब अहमद ने फीता काटकर किया टोर्रेन्स फार्मेसीटिकल्स एजेंसी का उद्घाटन