जिला स्तरीय जूनियर ताईक्वांडो प्रतियोगिता का पुरुस्कार वितरण के साथ हुआ समापन
रिपोर्ट मनोज कश्यप
सहारनपुर- जिला स्तरीय जूनियर ताईक्वांडो (बालक-बालिका) प्रतियोगिता का पुरुस्कार वितरण के साथ समापन हो गया। विजेता खिलाड़ियो को अतिथियो के द्वारा मैडल पहनाकर सम्मानित किया गया।
खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशानुसार क्षेत्रीय खेल कार्यालय, सहारनपुर द्वारा श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मशताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय जूनियर ताईक्वांडो (बालक-बालिका) प्रतियोगिता का आयोजन नालन्दा वर्ल्ड पब्लिक स्कूल सहारनपुर में किया गया। जिसमे 77 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग कर अपने खेल का शानदार प्रदर्शन किया। क्रीडाधिकारी अनिमेष सक्सेना के दिशा निर्देशन में आयोजित जिला स्तरीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता का शुभारम्भ हरी कालेज सहारनपुर के निदेशक मयंक चौधरी के द्वारा किया गया। ताईक्वांडो प्रतियोगिता में विनायक, शुभान, अभिषेक, अमन, वंश, विहान, रौनक, खुशी, अभिराज, अन्ननी ने स्वर्ण पदक। देवराज, शिवराज, अगमया, अभिनव, अक्षित, चिराग तोमर, दीपिका, वेदान्त ने रजत पदक। वैभव राणा, शुभान, सृष्टि, सुजीत, समर, यश, विवान, ईशिका, नित्या, मो. सैफ ने कांस्य पदक जीता। इनके अलावा भी अन्य खिलाड़ियो ने पदक जीतकर अपने खेल का शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के समापन पर आयोजित पुरुस्कार वितरण समारोह मे सुभाष चौधरी ब्लॉक प्रमुख विकास खण्ड नकुड सहारनपुर और मुकुल चौधरी डायरेक्टर नालन्दा वर्ल्ड स्कूल के द्वारा विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित कर उज्जवल भविष्य की कामना की। जिला स्तरीय जूनियर ताईक्वांडो प्रतियोगिता मे ताईक्वांडो कोच प्रियंका चौहान, अभिषेक चौधरी का पूर्ण सहयोग रहा। ताईक्वांडो प्रतियोगिता मे शिव नन्दन, एथलेटिक्स कोच लाल धर्मेन्द्र प्रताप, मोना सिंह, डॉ. सैनी, डॉ. ओमकार सैनी आदि उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ