Ticker

6/recent/ticker-posts

पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर गड्ढा खुदवाकर नष्ट किए शराब बनाने के उपकरण

 पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर गड्ढा खुदवाकर नष्ट किए शराब बनाने के उपकरण 

रिपोर्ट अमन मलिक

रामपुर मनिहारान-पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर विभिन्न 64 माल मुकदमों में शराब ठेका, शराब खाम को अधिकारियों की उपस्थिति में गड्ढा खुदवाकर व शराब बनाने के उपकरणों को नष्ट किया है। 

मंगलवार को पुलिस ने माननीय न्यायालय जेएम प्रथम के आदेश के अनुपालन में वर्ष 2018 से 2025 तक के विभिन्न माल मुक़दमाती शराब ठेका व शराब खाम जिनकी न्यायालय द्वारा अनुमति प्रदान की गई है। कुल 64 माल मुक़दमाती  को क्षेत्राधिकारी नकुड़ एस एन वैभव पांडे,माल अभियोजन अधिकारी सहारनपुर, आबकारी निरीक्षक सहारनपुर व कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर संजीव कुमार की देखरेख में थाना परिसर में खाली जगह में जेसीबी मशीन से खड्डा खुदवाकर माल को खड्ढे में डालकर व भट्टी उपकरण को तुड़वाकर नष्ट किया गया व नष्ट किये गए मालों के नमूने सुरक्षित रखे गए। कार्यवाही के दौरान वीडियोग्राफी करायी गई और मौके पर शराब विनष्टीकरण पंचनामा तैयार किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष आलोक तनेजा मेड़ीग्राम हॉस्पिटल में एडमिट