आंदोलित किसानों ने बिजलीघर के दफ्तरों में की तालाबंदी
रिपोर्ट नदीम निज़ामी
नकुड़-स्थानीय बिजलीघर पर जारी किसान यूनियन के धरने ने गुरुवार को उस समय उग्र रूप ले लिया। जब किसानों ने बिजलीघर के दफ्तरों की तालाबंदी कर दी। इतना ही नहीं किसानों ने अधिकारियों को अंदर घुसने से रोक दिया।
आंदोलित किसानों द्वारा उठाए गए इस कदम से प्रशासन में खलबली मचा दी। किसानों ने आंदोलन को तेज करने व अपनी मांगे मनवाने के लिए यह कदम उठाया। जैसे ही इसकी जानकारी उपजिलाधिकारी संगीता राघव को मिली तो वह तत्काल मौके पर पहुंची। इतना ही नहीं तहसीलदार जसमेन्द्र सिंह भी बिजलीघर पर पहुंच गए। दोनों अधिकारियों ने आंदोलित किसानों के साथ वार्ता की। इस दौरान सहारनपुर मंडल के अध्यक्ष चौधरी अशोक ढाल्ले वाला ने किसानों की समस्याओं का समाधान शीघ्रता से करने की मांग की। एसडीएम ने किसानों को आश्वासन देते हुए कहा कि आगामी शुक्रवार को नायब तहसीलदार के साथ विभागीय टीम मौके पर जाकर समस्याओं का समाधान करेगी। ज़रूरत पड़ी तो वह भी मौके पर जाकर समाधान कराएगी। इस मौके पर चौधरी मेवाराम, प्रदीप ठाकुर, हरि सिंह, अर्जुन सिंह, वीर सिंह, अमरीश कुमार, प्रवीण कुमार, बलिंदर, राजकुमार, फखरुद्दीन, डा0 इदरीश अहमद आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ