पार्किंग व शौचालय के लिए पहुंच मार्ग का निर्माण शुरु
काफी दिनों से मार्ग निर्माण की मांग कर रहे थे रायवाला के व्यापारी
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-रायवाला स्थित थाना मण्डी के बराबर में बनाये गए पार्किंग व शौचालय के लिए पहुंच मार्ग के निर्माण का कार्य आज नगर निगम द्वारा शुरु कर दिया गया है। निगम द्वारा इस कार्य में आ रही बाधाओं को समाप्त करते हुए नगरायुक्त संजय चौहान के निर्देश पर युद्ध स्तर पर निर्माण कार्य शुरु कराया गया है।
रायवाला में थाना मण्डी के पीछे नगर निगम का करीब 65 बीघा का स्वतंत्रता सेनानी पद्मश्री कन्हैयालाल मिश्र प्रभाकर उपवन स्थित है। इस उपवन की थाना मण्डी के निकट स्थित भूमि पर नगर निगम ने काफी अरसा पहले व्यापारियों की सुविधा के लिए एक शौचालय और पार्किंग स्थल विकसित करने की योजना बनायी थी। निगम द्वारा पार्किंग व शौचालय का निर्माण करा भी दिया गया था। लेकिन शौचालय एवं पार्किंग स्थल तक पहुंच मार्ग न होने के कारण व्यापारियों तथा बाजार में आने वाले आम लोगों को काफी परेशानी का सामाना करना पड़ रहा था। इसे लेकर व्यापारी समाज कई बार विभिन्न मंचों पर यह मांग उठा चुका था। व्यापारियों एवं जनता की मांग को देखते हुए नगर निगम द्वारा कई बार पहुंच मार्ग के निर्माण का कार्य शुरु किया गया लेकिन पुलिस विभाग सहित कई तरह के अवरोध सामने आने से यह निर्माण कार्य रुकता रहा है। नगरायुक्त संजय चौहान के निर्देश पर अपर नगरायुक्त राजेश यादव व मुख्य अभियंता निर्माण बी के सिंह ने थाना पुलिस से वार्ता कर अवरोध समाप्त करते हुए आज पार्किंग व शौचालय के पहुंच मार्ग का निर्माण शुरु करा दिया है। मुख्य अभियंता निर्माण बी के सिंह ने बताया कि इस सम्बंध में निगम अधिकारियों द्वारा एसपी सिटी व पुलिस के अन्य अधिकारियों से भी वार्ता कर ली गयी है। उक्त निर्माण कार्य शुरु होने से व्यापारियों में हर्ष व्याप्त है।
0 टिप्पणियाँ