Ticker

6/recent/ticker-posts

बाल मनोवैज्ञानिक आँचल बजाज द्वारा टॉक शो का आयोजन

 बाल मनोवैज्ञानिक आँचल बजाज द्वारा टॉक शो का आयोजन 

अभिभावक नहीं  समझ पाते हैं बच्चो  की प्राब्लम-आंचल  बजाज 

बच्चो में संस्कारों के लिए नैतिक शिक्षा भी जरूरी-सुरेन्द्र  चौहान      

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-बाल मनोविज्ञानिक आंचल बजाज द्वारा लिटिल क्लाउड के एक वर्ष की सफलता पर आयोजित समापन समारोह में टॉक शो का आयोजन किया गया।बाल मनो‌वैज्ञानिक आंचल बजाज ने शिक्षको को बच्चों के सर्वांगीण विकास के गुर बताते हुए उन्हें जागरूक किया।

स्थानीय दिल्ली रोड स्थित एक सभागार आयोजित कार्यक्रम में प्रोग्रेसिव स्कूल्स सोसाइटी के संयोजक एवं वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र चौहान मुख्य अतिथि एवं चपाती बैंक के संस्थापक मनीष अरोड़ा विशिष्ट अतिथि रहे।जा गरूकता कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बाल मनोवैज्ञानिक आंचल बजाज ने कहा कि वर्तमान युग में भी अभिभावक बच्चो को प्राब्लम नही समझ पा रहे है। जिस‌के लिए उन्हें बच्चो के प्रति जागरूक होने को आवश्यकता है इसके लिए अभिभाव‌को के साथ ही बच्चों की सोच का विकास भी होना चाहिए, उन्होने कहा कि जो बच्चे अपने अभिभावक की बात नहीं मानते हैं, वह शिक्षक की बात मान लेते हैं क्योंकि शिक्षक बच्चों के प्रेरक होते हैं। इसलिए शिक्षक बच्चो में सुधार के लिए अच्छी भूमिका निभा सकते है। उन्होंने कहा कि सभी बच्चो का दिमाग एक जैसा होता है जिस तरह मशीन को आपरेट किया जाता है। उसी प्रकार बच्चो को भी गाइड करना चाहिए मुख्य अतिथि प्रोग्रेसिव स्कूल्स सोसाइटी के संयोजक व वरिष्ठ पत्रकार सुरेन्द्र चौहान ने कहा कि अधिकांश छोटे बच्चे अपने माता ‌पिता को ही फालो करते है इसलिए हमे बच्चो के सामने मोबाइल व टीवी का कम से कम प्रयोग करना चाहिए क्योंकि इससे हम बच्चों को भी सोशल मीडिया के कम प्रयोग के लिए प्रेरित कर सकेंगे। उन्होंने शिक्षको से भी बच्चो मे संस्कार पैदा करने के लिए नैतिक शिक्षा पर भी ध्यान देने का आहवान किया।     कार्यक्रम को समाजसेवी व चपाती बैंक के चैयरमेन मनीष अरोरा ने भी सम्बोधित ‌किया।  इस दौरान बाल मनोवैज्ञानिक आंचल बजाज बच्चों के मनोविज्ञान को समझने के बारे मे शिक्षको के प्रश्नो के उत्तर भी दिये।कार्यक्रम में खालसा पब्लिक स्कूल अम्बाला रोड, खालसा पब्लिक स्कूल नवीन नगर, के.एल.जी. पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य, यूनिक किड्स स्कूल के डायरेक्टर मनु चौहान, नेशनल पब्लिक स्कूल की डायरेक्टर हरसिमरत कौर चौहान, आंकाक्षा गेरा, कनिका टुटेजा, रीना ,पलक सोनम अरोरा, सुहानी आहूजा आदि उपस्थित रहे।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष आलोक तनेजा मेड़ीग्राम हॉस्पिटल में एडमिट