क्रिसमस पर सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करें- महापौर
क्रिसमस पर्व की तैयारियों के लिए महापौर ने किया चर्च पास्टरों के साथ मंथन
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर- महापौर डॉ. अजय कुमार ने क्रिसमस पर्व की तैयारियों के लिए नगर निगम की व्यवस्थाओं को लेकर सभी चर्चो के पास्टरों एवं विभिन्न क्रिश्चियन संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ विचार विमर्श किया। उन्होंने निगम अधिकारियों को क्रिसमस पर सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने तथा प्रमुख चर्चो के पास सेल्फी प्वाइंट बनाने के भी निर्देश दिए।
आज शाम महापौर डॉ. अजय कुमार ने अपने कार्यालय में क्रिसमस पर्व की तैयारियों के लिए सभी चर्चो के पास्टरों एवं विभिन्न क्रिश्चियन संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ व्यवस्थाओं को लेकर विचार विमर्श किया। उन्होंने बैठक में मौजूद सभी पास्टरो एवं विभिन्न क्रिश्चियन संस्थाओं के प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि क्रिस्मस पर्व के उपलक्ष में आयोजित सभी कार्यक्रमों में नगर निगम द्वारा साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, चूना छिड़काव व चर्चाे के निकट रंगोली आदि की व्यवस्था करायी जायेगी। रश्मिी टेरेंस ने अधिक भीड़ वाले मुख्य चर्चो के पास मोबाइल शौचालय व पिंक शौचालय की व्यवस्था करने की ओर भी ध्यान दिलाया, जिस पर महापौर ने व्यवस्था कराने के लिए आश्वस्त किया। पास्टरों एवं प्रतिनिधियों ने बताया कि 21 दिसम्बर को सुबह जनमंच से सोफिया स्कूल तक एक रैली निकाली जायेगी। महापौर ने यात्रा मार्ग पर निगम की ओर से चूना छिड़काव सहित की जाने वाली सभी व्यवस्थाएं कराने का भी आश्वासन दिया। पास्टरों के सुझाव पर सीएनआई चर्च के निकट रखे ट्रांस्फॉर्मर का शट डाउन लेकर उसके निकट नाले की सफाई कराने, सोफिया स्कूल के पास तथा जनता रोड पर नालों की सफाई कराने तथा कुछ चर्चो के निकट पेड़ों की कटाई-छंटाई के भी निर्देश दिए। महापौर ने अधिकारियों को मुख्य चर्चो के निकट सेल्फी प्वाइंट बनाने को भी कहा। विभिन्न चर्च के पादरियों व एजूकेशन वेल्फयर सोसाइटी की ओर से रश्मि टेरेंस ने महापौर डॉ. अजय कुमार को बुके भेंट कर उनका अभिनंदन भी किया।बैठक में अपर नगरायुक्त राजेश यादव, मुख्य अभियंता निर्माण बी के सिंह, महाप्रबंधक जल पुरुषोत्तम कुमार, मुख्य सफाई निरीक्षक इंद्रपाल सिंह, उपसभापति मुकेश गक्खड़, दलनेता संजय गर्ग, पार्षद मयंक गर्ग, राजेंद्र कोहली, नीरज शर्मा, चौ.वीरसेन सिद्धू के अलावा पास्टर राजन पिल्लई,संजय एबल, सुनील यूनिक्रस्न,दयाल एएम लाल, जसपाल भट्टी, रॉकवेव लुविव, धारा सिंह व नरेश कुमार के अलावा अनेक क्रिश्चियन संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल रहे।
0 टिप्पणियाँ