Ticker

6/recent/ticker-posts

ठंड का बढ़ रहा अहसास, गर्म कपड़ों का गर्म हुआ बाजार

ठंड का बढ़ रहा अहसास, गर्म कपड़ों का गर्म हुआ बाजार

रिपोर्ट रमन गुप्ता

सहारनपुर- महानगर में दिसंबर माह की समाप्ति पर सर्दी बढ़ने लगी। जिससे लोगों को भी ठंड का एहसास होने लगा। ऐसे में गर्म कपड़ों का बाजार भी गरमा गया। बाजार में गर्म कपड़े खरीदने के लिए लोगों की भीड़भाड़ दिखाई देने लगी है।

दिसंबर माह में तापमान के उतार चढ़ाव के कारण सुबह शाम कोहरे की धुंध छा रही है। लोगों को ठंड का अहसास होने लगा है। सुबह और शाम में शीतलहर के साथ ठंड बढ़ रही है। ठंड के चलते लोग घरों में दुबकने लगते है वही ठंड के बढ़ने से गर्म कपड़ों का बाजार भी गर्म होने लगा है। महानगर के साथ देहात क्षेत्रों में गर्म कपड़ों के बाजार सजने लगे है। रविवार को सुबह से ही कोहरा व हवा चलने से ठंड रहीं, जिस कारण तापमान में गिरावट आ गई है और लोगों को सर्दी का एहसास होने लगा है। जिसके चलते ही नगर के नेहरू मार्केट, घंटाघर, रायवाला, चौक फव्वारा आदि स्थानों पर मौजूद कपड़ों की दुकानों पर खरीददारों की भीड़ दिखाई दी। सर्दी से बचाव के लिए लोगों ने जर्सी, स्वेटर, जैकेट आदि की खरीदारी की। वहीं रजाई-गद्दे और कंबल के साथ हीटर ब्लोआर की खूब खरीदारी हो रही है। 




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

टीम येलो ने टीम ब्लू को 114 रन से हराकर की जीत दर्ज