Ticker

6/recent/ticker-posts

मुख्य बाजारों में अतिक्रमण और तिपहिया चौपहिया

मुख्य बाजारों में अतिक्रमण और तिपहिया चौपहिया वाहनों के कारण भयंकर जाम से नगरवासी परेशान

रिपोर्ट अमन मलिक

रामपुर मनिहारान-नगर के मुख्य बाजारों में अतिक्रमण और तिपहिया चौपहिया वाहनों के कारण भयंकर जाम लगना रोज़ का काम हो गया है जो लोगों के लिए एक बड़ी समस्या बन चुकी है।हाथी गेट और टाल चौक पर पुलिस द्वारा लगाए गए बैरियर केवल खानापूर्ति बन कर रह गए हैं।पुलिस और नगर पंचायत को इस विषय को गम्भीरता से लेना चाहिए।

नगर के मेन बाज़ार, सर्राफा बाज़ार जाम के जंजाल में फँसे रहते हैं।यहाँ पर तिपहिया वाहन बड़ी संख्या में आते जाते हैं जो दोनों के तरफ़ के आवागमन को प्रभावित करते हैं।जिससे दोनों तरफ बाइकों पर व पैदल आने जाने वाले लोगों की लंबी कतार लग जाती है।यदि कोई चौपहिया वाहन भी बाज़ार में आ जाए तो कल्पना की जा सकती है कि जाम का क्या आलम होगा।दूसरा कारण कुछ दुकानदारों द्वारा किया गया अतिक्रमण है।दुकानदार अपनी दुकानों के आगे निकाले गए चबूतरे से भी आगे तक अपना सामान रख देते हैं।उसके बाद ग्राहक खड़े हो जाते हैं जिससे संकरी सड़क और ज़्यादा संकरी हो जाती है।हालत ये हो जाती है कि बाइक तो क्या पैदल तक निकलना मुश्किल हो जाता है।पुलिस ने हाथी गेट और टाल चौक पर बैरियर लगा रखे हैं ताकि कोई भारी वाहन बाज़ार में न जा सके लेकिन वो बैरियर केवल खानापूर्ति बन कर रह गए हैं।बैरियर अपनी जगह पर नहीं इधर उधर खिसके हुए मिलते हैं जिनके बीच से वाहन निकल जाते हैं।नगर पंचायत विभाग और पुलिस को सक्रियता और सख़्ती दिखाते हुए बाज़ारों से अतिक्रमण हटवाना चाहिए और बैरियर पर पुलिसकर्मी तैनात कर तिपहिया चौपहिया वाहनों का बाज़ार में जाने रोकना चाहिए ताकि लोगों को जाम के जंजाल से मुक्ति मिल सके।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

इस्लाहे मुआशरे सोसाइटी द्वारा नशा न करने के लिए लोगों को किया जागरूक